भुवनेश्वर की दुल्हनिया के बारे में कुछ खास बातें

भारतीय तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार अपनी दोस्त नूपुर नागर से पहले ही सगाई कर चुके है, जो अब पूरे विधि-विधान के साथ शादी करने जा रहे हैं. शादी के बाद 26 नवंबर को बुलंदशहर और 30 नवंबर को दिल्ली में रिसेप्शन करेंगे.
भुवनेश्वर कुमार की शादी का एलान तो पहले ही हो चुका था, क्योंकि बीते महीने ही भारतीय टीम के इस शानदार गेंदबाज का नूपुर नागर के हाथों बोल्ड होने का किस्सा आउट हो चुका था. लेकिन दो दिन पहले शिखर धवन ने जिस अंदाज़ में भुवनेश्वर की शादी को लेकर वीडियो पोस्ट किया, शादी की तैतारियों और दूल्हे-दुल्हन की बेचैनियों को बखूबी समझा जा सकता है.
अब सवाल है कि आखिर कौन हैं नूपुर नागर? आइए जानते हैं नूपुर नागर के बारे में 6 ऐसी बातें जिनसे दुनिया है अनजान.
1. भुनेश्वर की तरह ही नूपुर नागार का परिवार मेरठ का रहने वाला है और कुछ दिनों पहले तक भुनेश्वर और नूपुर का परिवार मेरठ के गंगा नगर के आस पास ही रहा करता था. नूपुर 26 साल की हैं.
इसे भी पढ़े: अगले वर्ष 30 मार्च को विजेंदर सिंह का रॉकी फील्डिंग से होगा मुकाबला
2. नूपुर ने अपनी स्कूल की पढ़ाई देहरादून से की है. उन्होंने मेरठ के जेपी एकेडमी से भी पढ़ाई की है.
3. नूपुर पेशे से इंजीनियर हैं और उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई नोएडा के एक प्राइवेट कॉलेज से की है.
4. वो फिलहाल ग्रेटर नोएडा स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती है.
5. अब नूपुर का परिवार ग्रेटर नोएडा में ही रहता है. नूपुर के पिता यशपाल सिंह नागर रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं.
6. भुवनेश्वर और नूपुर के पिता दरोगा के पद से सेवानिवृत्त हैं.
मई 2017 में भुवनेश्वर कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी. जिसमें कैप्शन लिखा – ‘डिनर डेट. पूरी पिक जल्दी ही पोस्ट करूंगा.’ इसे एक हफ्ते बाद फिर से भुवनेश्वर ने अपनी होने वाली पत्नी नूपुर के साथ तस्वीर को डालकर सारी अफवाहों को दूर के बताया, ‘जब मेरा किसी लड़की से अफेयर होगा तो खुद सबको इन्फॉर्म करूंगा.’
लगभग पांच महीने बाद अक्टूबर में भुवनेश्वर ने अपने इंस्टा पर नुपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें बताया कि ये उनकी होने वाली पत्नी हैं.