इस वजह से अब कभी भी WWE लड़ने नहीं जाएगे द ग्रेट खली

हम सभी जानते है कि खली कितने अच्छे रेसलर है अब तक उन्होंने wwe मे धूम मचा रखी थी, पर अब खली ने फैसला लिया है कि अब वो wwe मे फाइट नहीं करेंगे | ये फैसला लेने के पीछे की वजह भी बताई उन्होंने ये सब गुरुवार को अम्बाला मे बताया था वो अम्बाला मे एक जिम की ओपनिंग करने गए थे |
खली को हॉलीवुड से भी कई फिल्मो के ऑफर आये पर उन्होंने ये सब ठुकरा दिए है इन सब बातो की एक ही वजह जो खली ने खुद बताई है वजह बताते हुए वह कहते है कि मैंने ये फैसला 250 रेसलरो के भविष्य के लिए लिया है | भारत मे कहीं भी wwe की ट्रेनिंग नहीं दी जाती है , इसलिए अगर मे wwe मे चला जाता हू तो मेरे ट्रेनिंग सेंटर मे आने वाले 250 रेसलरो का क्या होगा , उनका फ्यूचर ख़राब हो जायेगा जो वो होने नहीं दे सकते है |
इसे भी पढ़े: गुजरात विधानसभा चुनाव: बैकफुट पर दिख रही मोदी सरकार, ये रहे सबूत
जालंधर मे खोला है ट्रेनिंग सेंटर –
उन्होंने कहा कि वो अकेले है भारत मे जो wwe की ट्रेनिंग दे रहे है | खली ने ये भी कहा है कि भारत मे ज्यादा पैसे वाले रेसलर नहीं है जो अमेरिका मे जाकर ट्रेनिंग ले सके | इसलिए उनके सपने पूरे हो इसके लिए उन्होंने जालंधर मे एक ट्रेनिंग सेंटर खोला है | उनके इस ट्रेनिंग सेंटर मे हरियाणा और पंजाब के सेकड़ो युवा ट्रेनिंग ले रहे है उन्ही के ट्रेनिंग सेंटर की ही रेसलर कविता (हार्ड केडी) का अभी -अभी wwe मे सिलेक्शन हुआ है | उसके सिलेक्शन पर ग्रेट खली ने खूब ख़ुशी जताई है |
वो आगे कहते है कि अगर सरकार हमारी मदद नहीं करे तो काम जल्दी हो जाता है | इसलिए उन्होंने अपने बलबूते पर ये ट्रेनिंग सेंटर खोला है और अब वो युवाओ को ट्रेनिंग देकर उनके सपने को साकार करने का प्रयास कर रहे है |