ऑन लाइन शॉपिंग का बढ़ा क्रेज, पांच करोड़ डॉलर में नीलाम हुए दो जेट विमान

ऑन लाइन शॉपिंग का क्रेज इन दिनों इतना बढ़ गया है कि अब इससे जुड़ी वेबसाइट भी अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स और नई-नई चीजें लेकर आ रही है. चीनी ऑनलाइन पोर्टल ताओबाओ ने भी कुछ ऐसा ही किया है. इस वेबसाइट ने करीब पांच करोड़ डॉलर में दो विशाल बोइंग 747 जेट विमानों की नीलामी की.ऑन लाइन शॉपिंग

इसे भी पढ़े: अल-शबाब समूह के खिलाफ सोमालिया में अमेरिकी हवाई हमले से 100 से ज्यादा हुए ढेर

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, चीनी विमान मालवाहक कंपनी एसएफ एयरलाइंस ने 4.8 करोड़ डॉलर में ये दोनों विमान खरीदे. अब बंद हो चुकी जाडे कार्गो इंटरनेशनल कंपनी के तीन बोइंग 747 विमानों बेचने की छह कोशिशें पिछले दो साल के दौरान विफल रहने के बाद शेनझे की एक अदालत ने उन्हें ऑनलाइन नीलाम करने का फैसला किया.

ये जेट विमान ताओबाओ पर सोमवार को ही बिक्री के लिए रखे गये थे. यह पोर्टल खाद्य वस्तुओं एवं स्टेशनरी से लेकर विशाल मालवाहक विमानों तक हर चीजें बेचता है और अरबों डॉलर की लेन-देन करता है. तीसरा विमान इसलिए नहीं बिका क्योंकि उसकी नीलामी के लिए एकमात्र खरीददार आगे आया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button