20 साल बाद 3D में फिर से रिलीज होगी ये फिल्म, जारी हुआ ट्रेलर

सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म ‘टाइटैनिक‘ एक बार फिर से सिनेमाघरों में दिखाई देगी। 1997 में रिलीज हुई ये फिल्म उस समय सुपरहिट रही थी और दर्शकों ने काफी सराहा था। सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में लियोनार्डो डि कैप्रियो और केट विंसलेट ने मुख्य रोल निभाया था। आज भी इस जोड़ी को मोस्ट रोमांटिक जोड़ी माना जाता है।20 साल बाद 3D में फिर से रिलीज होगी ये फिल्म, जारी हुआ ट्रेलर

फिल्म का नया ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है लेकिन इसे केवल अमेरिका में ही 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून ने बताया कि अमेरिका के एएमआर थिएटर्स में ये फिल्म एक हफ्ते तक दिखाई जाएगी। भारत में इसे ऑनलाइन ही देखा जा सकता है।

टाइटैनिक‘ के निर्देशक कैमरून ने कहा कि इसे दोबारा देखकर दर्शकों को पहली बार देखने जैसा अनुभव मिलेगा। फिल्म को 2डी और 3डी में रिलीज किया जाएगा। इसे अब डॉल्बी विजन के साथ रिलीज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: जियो के उड़े होश मात्र 2 रुपये में वाईफाई डिवाइस लगाने की तैयारी कर रही ये कंपनी

गौरतलब है कि ये फिल्म साल 1912 के दुःखद हादसे पर बनी थी। ‘टाइटैनिक‘ में ‘जैक-रोज’ की जोड़ी के रूप में काम करने के बाद लियोनार्डो डि कैप्रियो और केट विंसलेट रातों रात सुपरस्टार बन गए थे। ये जोड़ी आज भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्क्रीन कपल के रूप में है।
Back to top button