2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की इन 10 बातों का हुआ खुलासा, मिस वर्ल्ड की वेबसाइट में लिखा…

मिस वर्ल्ड 2017 का कार्यकर्म चीन के के सान्या शहर में आयोजित हुआ और इस कार्यकर्म में करीब 118 खूबसूरत लड़कियों ने पार्टिसिपेट किया ।इन 118 लड़कियों में से हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने इस ख़िताब को अपने नाम कर लिया हैं ।इस कॉम्पिटिशन में मानुषी ने विश्व की 108 खूबसूरत लड़कियों को पीछे छोड़ते हुए इस ख़िताब को हासिल किया । मानुषी छिल्लर

तो आज हम आप को बताएंगे मानुषी से जुडी कुछ खास 10 बाते

मानुषी की उम्र 20 साल हैं और इनका जन्म हरयाणा में हुआ था ।मानुषी छठवीं भारतीय महिला हैं जिन्होंने मिस वर्ल्ड का ख़िताब हासिल किया ।इस से पहले 2000 प्रियंका चोपड़ा ने ये खिताब अपने नाम किया था । मानुषी छिल्लर

मिस वर्ल्ड की वेबसाइट में मानुषी के प्रोफाइल पर लिखा गया हैं वे हृदय रोग सर्जन बनना चाहती हैं और काफी गाओ में भी हॉस्पिटल खोलना चाहती हैं ।

मानुषी की स्पोर्ट्स में भी काफी इंटरस्टेड हैं वे स्केच और पेंटिंग भी बनाया करती हैं ।

मिस वर्ल्ड की वेबसाइट में इन्होने अपनी प्रोफाइल पर अपनी जिंदगी के मकसद के बारे में लिखा की ,जब आप सपना देखना बंद कर देते हैं तो जीना बंद कर देते हैं और अपने सपनों में उड़ान भरने का हौसला खो देते हैं। खुद पर भरोसे की क्षमता आपकी जिंदगी को जीने लायक बनाती है

इसे भी पढ़े: सामने आई शाहरुख खान की 12वीं क्लास की मार्कशीट, जिसे देखकर लोगों ने कहा असली किंग

कुछ साल पहले मानुषी कार्डियक सर्जन (दिल की डॉक्टर) की पढ़ाई कर रही थी और एक दम से ही उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था

मानुषी के माता पिता भी डॉक्टर हैं और मानुषी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट थॉम स्कूल और सोनीपत के भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज से की ।

मानुषी ने मई 2017 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद ब्यूटी विद ए परपज प्रोजेक्ट के तहत उन्हें मासिक धर्म को लेकर महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने का जिम्मा मिला। उन्होंने इसे प्रोजेक्ट शक्ति नाम दिया और 20 गांवों की करीब पांच हजार महिलाओं की जिंदगी में बदलाव लाईं। 

इन्होने इसी साल मई में मिस इंडिया का खिताब हासिल किया ।मानुषी इंग्लैंड, फ्रांस, कीनिया और मैक्सिको की प्रतिभागियों के साथ आखिरी पांच दावेदारों में शामिल थीं और टॉप 40 का ऐलान होने के बाद से उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मेडिकल स्टूडेंट मानुषी हेड टू हेड चैलेंज और ब्यूटी विद पर्पस सेगमेंट दोनों में अव्वल रहीं। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल और तीसरे स्थान पर मिस मैक्सिको आंद्रिया मेजा रहीं।
 
21 साल की मेडिकल छात्रा मानुषी ने मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए करियर का एक साल लगा दिया। आत्मविश्वास से भरी मानुषी ने फाइनल के ठीक पहले कहा था, ‘वैसे तो में मेडिकल छात्रा हूं, लेकिन मेरा कोई प्लान बी नहीं है। मैं अपनी जिंदगी में किसी बात का पछतावा नहीं करना चाहती, लिहाजा यह खिताब जीतना मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मेरा हमेशा से मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने का लक्ष्य रहा है। यह मेरे परिवार और मेरे दोस्तों का भी सपना रहा है। जो भी परिणाम होगा, वह मेरे लिए काफी सीखने वाला रहेगा और मैं अपनी जिंदगी का भरपूर आनंद लेना चाहती हूं। ’
 

मॉडलिंग में इंटरस्टेड होने का कारण उन्होंने 1966 में पहली भारतीय और पहली एशियाई मिस वर्ल्ड बानी रीता फारिया को देख कर आया ।बता दे की रीता फारिया भी ख़िताब जितने के दौरान मेडिकल स्टूडेंट के फाइनल ईयर में थी ।
 
Back to top button