तानाशाह किम जोंग-उन की खराब हुई हालत, चलने-फिरने के लिए भी हुआ बेबस

अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव के बावजूद लगातार मिसाइल परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग- उन की सेहत खराब बताई जा रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरिया ने बीते 2 महीने में कोई भी बलिस्टिक मिसाइल लॉन्च नहीं किया है, जिसकी वजह से यह उसके नेता की सेहत को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो चुके हैं। तानाशाह किम जोंग-उन

डेली स्टार’ के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ लगातार जुबानी जंग करने, दो बार जापान के ऊपर से मिसाइल लॉन्च करने और अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को तेजी से बढ़ाने वाले किम जोंग-उन ने बीते 60 दिनों से चुप्पी साध रखी है। हाल की तस्वीरों में साफ दिखता है कि किम का वजन दोबारा बढ़ गया है और उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत हो रही है। 

हाल ही में जब 33 साल के किम अपनी पत्नी के साथ कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स की फैक्ट्री पहुंचे थे तो वह ठीक से चल नहीं पा रहे थे और उन्हें बार-बार फोल्डिंग चेयर की जरूरत पड़ रही थी। इसके अलावा जब किम जूते की फैक्ट्री में पहुंचे तो वह पसीने से लथपथ दिखे। 

इसे भी पढ़े: अटलांटिक सागर से लापता हुई अर्जेंटीना की पनडुब्बी , 44 सदस्य थे सवार

डेली स्टार का दावा है कि किम जोंग गठिया, डायबीटीज़, दिल की बीमारी और हाइपरटेंशन से जूझ रहे हैं। तीन साल पहले कुछ जासूसों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि उत्तर कोरिया का नेता बनने के बाद से किम का 40 किलो वजन बढ़ा है। साल 2011 में किम जोंग-इल की दिल का दौरा पड़ने से निधन के बाद उनके बेटे किम जोंग-उन को देश की सत्ता दी गई थी। तभी से दक्षिण कोरियाई एजेंसियां दावा करती आई हैं कि किम जोंग उन नींद की बीमारी से जूझ रहे हैं। 

दक्षिण कोरिया की सत्ताधारी पार्टी की सदस्य ली चोल-वू के मुताबिक, ‘किम सेना सहित, अपनी शक्ति के किसी भी संभावित खतरों करीबी नजर बनाए रखता है। इतना ही नहीं वह अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा जुनून में रहता है।’ बता दें कि इसी साल सितंबर की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने अपने छठे और सबसे शक्तिशाली परमाणु बम का परीक्षण किया था, जिसके बाद से वह अमेरिका, जापान सहित कई देशों के निशाने पर है। अमेरिका के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर कई कड़े प्रतिबंध तक लगा दिए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button