फिल्म ‘खिलाड़ी’ के लिए अक्षय कुमार नहीं बल्कि ये अभिनेता थे पहली पसंद, सामने आया बड़ा सच

मुंबई। बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार भले ही आज इंडस्ट्री के बड़े खिलाड़ी हों लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि अक्षय से पहले जानी-मानी निर्देशक जोड़ी अब्बास-मस्तान ने यह प्रस्ताव अरबाज खान को दिया था। अक्षय कुमार के करियर की सबसे अहम फिल्म खिलाड़ी मानी जाती है। फिल्म खिलाड़ी ने ही उन्हें पहली बार पहचान दी। अब्बास-मस्तान निर्देशित ‘खिलाड़ी’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी थी। इसके बाद अक्षय रातोंरात सुपरस्टार बन गए।
ये भी पढ़ें: जब चलती कार से नीचे गिरी प्रियंका चोपड़ा, सभी लोगों के उड़े होश
Miss World 2017: इस जवाब ने मानुषी को बनाया मिस वर्ल्ड….
चौंकाने वाली बात है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार निर्देशक की पहली पसंद नहीं थे। अरबाज खान ने बताया कि फिल्म खिलाड़ी पहले उन्हें ऑफर की गयी थी। अरबाज खान ने कहा, अब्बास मस्तान की फिल्म ‘दरार’ में मैंने काम किया था, जिसके बाद उन्होंने मुझे खिलाड़ी के लिए भी अप्रोच किया लेकिन जो डेट्स उन्हें चाहिए थीं,वह मैंने किसी और फिल्म के लिए दे रखी थी, इसलिये उन्होंने अक्षय कुमार को फाइनल कर लिया।
बदलाव के बिना फिल्म पद्मावती रिलीज न हो: राजे
ये भी पढ़ें: खुलासा: सामने आई शाहरुख़ खान के तीसरे बच्चे की असली माँ, कोई और नहीं बल्कि..
अरबाज ने कहा, अफसोस की बात है कि जिस फिल्म के लिए मैंने खिलाड़ी को रिजेक्ट किया.. वह फिल्म शुरू ही नहीं हो पाई। इस बात का मुझे हमेशा अफसोस रहेगा। मैं जानता हूं कि जो उस फिल्म ने अक्षय कुमार के लिए किया, वह शायद मेरे लिए नहीं हो पाता। मैं शायद रातोंरात सुपरस्टार नहीं बनता। सबकी किस्मत एक सी नहीं होती।