टी-20 में यह बड़ा कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने पोलार्ड

कैरेबियाई धुरंघर किरोन पोलार्ड गेंदबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं. टी-20 में माहिर क्रिस गेल और पोलार्ड ऐसे बल्लेबाजों में शुमार हैं, जो कभी भी मैच का रुख बदलने में समय नहीं लेते. शनिवार को पोलार्ड ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में ताबड़तोड़ पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.कैरेबियाई धुरंघर

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में ढाका डायनामाइट्स की ओर से खेलते हुए राजशाही किंग्स के खिलाफ 52 रनों की पारी में पोलार्ड ने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इस पारी के दौरान तीन छक्के लगाते ही उन्होंने टी-20 में 500वें छक्के के आंकड़े को छू लिया. यानी टी-20 में क्रिस गेल के बाद 500 या इससे अधिक छक्के लगाने वाले वे महज दूसरे बल्लेबाज हैं.

इसे भी पढ़े: श्रीलंका की फेक फील्डिंग से आग बबूला हुए विराट कोहली, पेनल्टी के तौर पर मांगे 5 रन….विडियो

पोलार्ड (2006-2017) ने अपने 392वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. क्रिस गेल (2005-2017) की बात करें, तो उनका रिकॉर्ड बेहतरीन हैं. गेल 309 मैच खेलकर सर्वाधिक 772 छक्के लगा चुके हैं.

टी-20: छक्के लगाने में कौन किससे आगे

1. क्रिस गेल : 309 मैच, 303 पारी, 772 छक्के

2. किरोन पोलार्ड: 392 मैच, 352 पारी, 500 छक्के

 

3. ब्रेंडन मैक्कुलम : 297 मैच, 292 पारी, 399 छक्के

4. ड्वेन स्मिथ : 306 मैच, 299 पारी, 347 छक्के

5. डेविड वॉर्नर : 238 मैच, 237 पारी, 314 छक्के

FACT

इससे पहले 14 नवंबर को पोलार्ड ने 55 रनों की पारी खेली थी. उस दौरान उन्होंने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. इसकी साथ ही टी-20 में चौथी बार पोलार्ड ने 20 से कम गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. टी-20 में यह कारनामा करने वाले पोलार्ड ब्रेंडन मैक्कुलम के बाद महज दूसरे बल्लेबाज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button