हाईकोर्ट ने कहा- देश में हर नागरिक हमेशा चलता है अपने रिस्क पर

सड़कों पर जगह-जगह खुदे गड्ढों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने गहरी चिंता जताते हुए हालातों पर मौखिक टिप्पणी की है। साथ ही, हाईकोर्ट ने जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर से जुड़े मामले में सुनवाई करते सरकारी भूमि पर बनी दुकानों की जांच कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए।

इस दौरान सड़कों पर जगह-जगह खुदे गड्ढों को लेकर नाराजगी भी जताई। मामले में मौखिक टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा कि ऐसे हालात केवल भारत में ही देखें जा सकते हैं कि देश में हर नागरिक अपनी रिस्क पर ही चल रहा है। सुनवाई के दौरान मोती डूंगरी जोन कमिश्नर और ट्रैफिक एडि.एसपी भी कोर्ट में मौजूद रहे।