BIGG BOSS 11: पुनीश-बंदगी के बाद अब प्रियांक-बेनाफ्शा ने पार की सारी हदें

बिग बॉस के घर में जब तक किन्ही कंटेस्टेंट के बीच प्यार का तड़का नहीं लगता तब तक शो अधूरा सा लगता हैं। अब तक के बिग बॉस सीजन में घर में कंटेस्टेंट के बीच प्यार सिर चढ़ कर बोला है चाहे उनका परिणाम भले ही घर के बाहर शून्य ही रहा हो, मगर शो में टीआरपी का तड़का कंटेस्टेंट्स के बीच के झगड़े लव अफेयर ही लगाते हैं।BIGG BOSS 11: पुनीश-बंदगी के बाद अब प्रियांक-बेनाफ्शा ने पार की सारी हदें

आपको बता दें की बिग बॉस सीजन 11 में पुनीश और बंदगी का प्यार किसी से छुपा नहीं है। कैमरे के सामने भी वे अपने प्यार का इजहार किए बिना नहीं रहते। लेकिन घर में एक कपल ऐसा भी है जिनके दिलों में प्यार जाग रहा हैं। जी हां हम बात कर रहे है बेनाफ्शा और प्रियांक की।

ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल में पढ़ रहीं एसपी-कलेक्टर की बेटियां, आ रही है बदलाव की बयार

गौरतलब है कि कल प्रसारित हुए एपिसोड में बहुत कुछ ऐसा हुआ है जिसने शो में ट्विस्ट ला दिया हैं। घर में होने वाले टास्क के दौरान बेनाफ्शा ने जहां अपने रियल लाइफ दोस्त प्रियांक शर्मा को नॉमिनेट होने से बचाने के लिए खुद को दो हफ्तो के लिए नॉमिनेट कर अपनी दोस्ती निभाई हैं। वहीं रात के अंधेरे में बेनाफ्शा प्रियांक शर्मा के साथ हमबिस्तर हो गई।

 

बेनाफ्शा और प्रियांक की इस हरकत पर पुनीश और बंदगी ने चुटकी ली और हितेन को जगाकर दिखाया कि वे दोनो एक साथ सो रहे हैं। और यह बात सुबह पूरे घर में फैल गई। उनकी इस हरकत पर हीना से लेकर विकास तक सभी ने उनकी इस हरकत की निंदा की।

ये भी पढ़ें: 19 साल की लड़की ने अपनी खूबसूरती से बनाया लाखो लोगो को दीवाना, देखे तस्वीरें

विकास प्रियांक को समझाते हुए कहा कि, तुम नेशनल टेलिवीजन पर हो क्या कर रहे हो। तुम्हारी फैमिली भी देख रही होगी। अगर मैं तुम्हें ये सब करते हुए देखता तो तुम्हें एक थप्पड़ देकर उठा देता। खैर ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस घर में किसके दिल किससे मिलते है और किसका दिल टूटता हैं। आपको बता दें कि इस हफ्ते सपना, बिनाफ्शा और हिना घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button