खराब रोशनी की वजह से एक बार फिर रुका खेल, विराट कोहली शून्य पर आउट

भारत और श्रीलंका के बीच यहां ईडन गार्डंस में पहले टेस्ट मैच का पहला सत्र गुरुवार को बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश के कारण लंच से पहले टॉस भी नहीं हो पाया. मैच में श्रीलंका टीम के कप्‍तान दिनेश चंदीमल ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.बारिश के कारण दूसरे सेशन में भी महज आठ ओवर हो पाए.चायकाल के बाद का खेल शुरू हो गया है. 11.5 ओवर के बाद स्‍कोर भारतीय टीम का स्‍कोर तीन विकेट पर 17  रन है. केएल राहुल (0), शिखर धवन (8) और विराट कोहली (0) आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं. चेतेश्‍वर पुजारा 8 और अजिंक्‍य रहाणे बिना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं. खराब रोशनी के कारण खेल फिर रोकना पड़ा है.खराब रोशनी

बारिश के कारण गेंदबाजों के लिए बेहद मददगार बने विकेट पर भारत की शुरुआत निराशाजनक रही और पहली ही गेंद पर केएल राहुल (0) आउट हो गए. उन्‍हें सुरंगा लकमल की गेंद पर विकेटकीपर डिकेवला ने कैच किया. यह ओवर मेडन रहा. पारी के चौथे ओवर में शिखर धवन ने भारत की ओर से पहला चौका लगाया. पांच ओवर के बाद भारतीय टीम के खाते में केवल 8 रन थे. भारतीय टीम को जल्‍द ही शिखर धवन के रूप में दूसर विकेट गंवाना पड़ा. धवन (8 रन, 11 गेंद, एक चौका) को लकमल ने बोल्‍ड किया. धवन के आउट होने के बाद कप्‍तान विराट कोहली बल्‍लेबाजी के लिए आए. आठ ओवर के बाद खराब रोशनी के कारण खेल रोकना पड़ा. इस समय विराट कोहली ने अपना खाता भी नहीं खोला था. पहले दिन के शुरुआत दो सेशन में केवल आठ ओवर का खेल संभव हो पाया.

चायकाल के बाद टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया. पारी के 11वें ओवर में कोहली (0 रन, 11 गेंद) को सुरंगा लकमल ने एलबीडब्‍ल्‍यू कर दिया. अम्‍पायर के निर्णय पर कोहली ने डीआरएस का भी सहारा लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ रहा. इस समय तक लकमल का गेंदबाजी विश्‍लेषण बेहतरीन था. उन्‍होंने अपने सभी छह ओवर मेडन रखते हुए तीन विकेट लिए थे.

विकेट पतन: 0-1 (राहुल, 0.1), 13-2 (धवन, 6.2), 17-3 (विराट, 10.1)

तीन टेस्‍ट की सीरीज में टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस भरोसे के पीछे कारण भी हैं. टीम इंडिया ने इस साल जुलाई-अगस्त में श्रीलंका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 के एकतरफा अंतर से हराया था.श्रीलंका के खिलाफ पिछली टेस्‍ट सीरीज की ही तरह टीम इंडिया यदि इस बार भी सीरीज में 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप करने में कामयाब रही तो विराट कोहली कप्‍तान के रूप में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने में सफल हो जाएंगे. परिस्थितियां ही नहीं, रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के पक्ष में है. भारतीय टीम ने अब तक श्रीलंका से अपनी सरजमीं पर एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है. एक बार पहले भी भारत, श्रीलंका के खिलाफ स्वदेश में क्लीन स्वीप (1993-94 में) कर चुका है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम क्लीन स्वीप करती है तो वह भारत के सबसे सफल कप्तानों की सूची में महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएंगे. 

IND Vs SRH: पहले टेस्ट में बारिश के कारण फिर आयी रुकावट, भारत ने गंवाए 17 रन पर दो विकेट

कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक 29 टेस्ट मैचों में से 19 में जीत दर्ज की तथा वह धोनी (60 टेस्ट में 27 जीत) और सौरव गांगुली (47 टेस्ट में 21 जीत) के बाद तीसरे नंबर पर हैं. क्‍लीन स्‍वीप की स्थिति में कोहली के खाते में कप्‍तान के रूप में 22 जीत हो जाएंगी और वे सौरव गांगुली को पछाड़ देंगे.

भारत अगर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने में सफल रहता है तो उसकी घरेलू सरजमीं पर जीत की संख्या 100 पर पहुंच जाएगी और यह उपलब्धि हासिल करने वाला वह ऑस्ट्रेलिया (234) और इंग्लैंड (212) के बाद केवल तीसरा देश होगा. भारत ने अब तक अपनी सरजमीं पर 261 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 97 में उसे जीत और 52 में हार मिली है जबकि 111 मैच ड्रॉ और एक टाई रहा है. अभी स्वदेश में सर्वाधिक जीत के रिकॉर्ड के मामले में भारत चौथे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी सरजमीं पर 98 जीत दर्ज की हैं लेकिन उसे दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक अपनी धरती पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेलना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button