चीन को पाकिस्तान ने दिया बड़ा झटका, फंड लेने से किया इंकार

पिछले दिनों नेपाल ने चीन की एक कंपनी से हाइड्रोवापर प्रोजेक्ट को छीन लिया था। अब पाकिस्तान ने डेमर-भाषा डैम के लिए 14 अरब डॉलर की चीनी मदद की पेशकश को ठुकरा दिया है। एक सप्ताह में चीन की भारत के पडोसी देशों से दो बड़े झटके मिले हैं।पाकिस्तान

टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक एक पाकिस्तानी न्यूजपेपर ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने चीन से कहा है कि वह डेमर-भाषा डैम को CPEC प्रोजेक्ट में शामिल ना करे। इस परियोजना को पाकिस्तान को पूरा करने दिया जाए। आपको बता दें कि यह प्रोजेक्ट PoK में स्थित है। जिस पर भारत अपनी आपत्ति दर्ज करवा चुका है।

पाकिस्तान के इस डैम प्रोजेक्ट के लिए एशियन डिवेलपमेंट बैंक पहले कर्ज देने से मना कर चुका है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तान सरकार का मानना था कि वह चीन की कड़ी शर्ते मानने के बजाय अपने पैसे इस प्रोजेक्ट को पूरा करे। पाक सूत्रों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर 5 अरब डॉलर का खर्च आने का अनुमान लगाया गया था।

इसे भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले पीएम मोदी का ट्वीट, आपके स्वागत के लिए बेहद उत्सुक हैं भारत

लेकिन अंतरराष्ट्रीय कर्जदाता इस प्रोजेक्ट की फंडिंग के लिए तमाम कड़ी शर्तें लगा रहें हैं। जिस वजह से इस प्रोजेक्ट की लागत बढ़कर 14 अरब डॉलर तक पहुंच गई। वॉटर ऐंड पावर डिवेलपमेंट अथॉरिटी के सदर मुजम्मिल हुसैन के हवाले से कहा, ‘डेमर-भाषा डैम के लिए आर्थिक मदद की चीन की शर्तें मानने योग्य नहीं थीं और हमारे हितों के खिलाफ थीं।’ पाकिस्तान की इस परियोजना में 4,500 मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है, साथ ही 60 मिलियन एकड़ फीट पानी के भंडारण करने की क्षमता होगी। यह डैम पानी की कमी को भी पूरा करेगा।

Back to top button