अश्लील सीडी के बाद अब ‘डीएनए’ की एंट्री ‘हार्दिक में है सरदार वल्लभ भाई पटेल का DNA

गुजरात के सियासी घमासान में अश्लील सीडी के बाद अब ‘डीएनए’ की एंट्री हो गई है। राज्य के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने यह कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया कि पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल में ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल का डीएनए’ है। उधर, भाजपा ने तुरंत इस मुद्दे को लपक लिया। पार्टी ने हार्दिक की तुलना सरदार पटेल से किए जाने को उनका अपमान बताया है। सरदार पटेल देश के पहले उपप्रधानमंत्री थे और उन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है। सरदार पटेल के एक रिश्तेदार ने भी कहा कि दोनों की तुलना नहीं की जा सकती, क्योंकि सरदार पटेल ने देश को एकजुट करने का काम किया जबकि हार्दिक इसे बांटने का काम कर रहे हैं।
दरअसल, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने रविवार को मीडिया से कहा, ‘हार्दिक ने राज्य सरकार से मुकाबला करने के लिए जो साहस और तेवर दिखाया है, वह दर्शाता है कि उनके अंदर सरदार पटेल का डीएनए है, जिसे न तो अंग्रेज तोड़ सके और न दबा सके।’

हार्दिक लगातार गुजरात सरकार के खिलाफ हमले कर रहे हैं। लेकिन उनकी एक कथित सेक्स क्लिप सामने आने के बाद राज्य की राजनीति गर्माई हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस सीडी में हार्दिक जैसा शख्स एक महिला के साथ दिख रहा है। यह मामला सामने आते ही कांग्रेस खुलकर पाटीदार नेता के बचाव में उतर आई।

इससे पहले, सोमवार को हार्दिक कांग्रेस के उन तीन विकल्पों से संतुष्ट दिखे थे, जिनमें पार्टी ने बताया है कि गुजरात की सत्ता में आने पर पाटीदार समाज को किस तरह से आरक्षण दिया जाएगा। हार्दिक ने कहा था कि इस बारे में अंतिम फैसला समुदाय के नेता करेंगे। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।

 
Back to top button