ये 5 आदतें बढ़ाती हैं तनाव, जानिए कैसे दूर करें इन आदतों को
November 13, 2017
1 minute read

बढ़ते तनाव के लिए लोग कभी अपने बॉस को तो कभी किस्मत को दोष देते रहते हैं पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि आपके अंदर मौजूद कुछ आदते भी आपके तनाव को बढ़ाने का काम करती हैं। जानें कैसे-

भोजन के बीच अगर लंबा अंतराल हो तो भी हमें गुस्सा ज्यादा आता है। जिसकी वजह से तनाव का स्तर बढ़ जाता है। स्वस्थ व तनावमुक्त रहने के लिए समय पर भोजन करें और हेल्दी डाइट लें।
दोस्त और परिवार से दूरी
समय के अभाव के कारण दोस्त और परिवार से बातचीत आजकल सिर्फ सोशल नेटवर्किंग वेसबाइसट्स और मोबाइल फोन तक ही सिमट कर रह गई है। ऐसे में लोगों की लाइफ में अकेलापन इस कदर बढ़ गया है कि यह अब तनाव का काम कर रहा है। ऐसे में अपनी रूटीन लाइफ को कुछ इस तरह मैनेज करें कि दोस्तों और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें।
समय के अभाव के कारण दोस्त और परिवार से बातचीत आजकल सिर्फ सोशल नेटवर्किंग वेसबाइसट्स और मोबाइल फोन तक ही सिमट कर रह गई है। ऐसे में लोगों की लाइफ में अकेलापन इस कदर बढ़ गया है कि यह अब तनाव का काम कर रहा है। ऐसे में अपनी रूटीन लाइफ को कुछ इस तरह मैनेज करें कि दोस्तों और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें।
बहुत देर तक काम
ऑफिस में घंटों तक काम करने के बाद अगर आप दोबारा घर आकर भी ऑफिस के ही काम में लग जाते हैं तो समझ लें कि आपके काम का बोझ बहुत जल्द आपको तनावग्रस्त कर देगा। यहां तक कि यह आपको अवसाद की स्थिति तक भी पहुंचा सकता है।
ऑफिस में घंटों तक काम करने के बाद अगर आप दोबारा घर आकर भी ऑफिस के ही काम में लग जाते हैं तो समझ लें कि आपके काम का बोझ बहुत जल्द आपको तनावग्रस्त कर देगा। यहां तक कि यह आपको अवसाद की स्थिति तक भी पहुंचा सकता है।
नींद न लेना
स्वस्थ शरीर के लिए प्रतिदिन आठ घंटे की नींद बहुत जरूरी है। अगर आप दिन में आठ घंटे से कम नींद लेते हैं तो तनाव की आशंका बढ़ सकती है। ऐसे में मन शांत रखने और तनाव को दूर भगाने के लिए अपनी नींद के साथ को समझौता न करें।
स्वस्थ शरीर के लिए प्रतिदिन आठ घंटे की नींद बहुत जरूरी है। अगर आप दिन में आठ घंटे से कम नींद लेते हैं तो तनाव की आशंका बढ़ सकती है। ऐसे में मन शांत रखने और तनाव को दूर भगाने के लिए अपनी नींद के साथ को समझौता न करें।
November 13, 2017
1 minute read