अगले 3 साल में बेकार हो जाएंगे क्रेडिट, डेबिट और ATM कार्ड: CEO अमिताभ कांत

नई दिल्ली: अमेटी विश्वविद्यालय के नोएडा कैंपस में एक सभा संबोधित करते हुए नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने कहा कि अगले 3 साल में आपके पास मौजूद क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड सब बेकार हो जाएंगे।अगले 3 साल में बेकार हो जाएंगे क्रेडिट, डेबिट और ATM कार्ड: CEO अमिताभ कांत

सभा को संबोधित कर उन्होंने कहा कि ‘भारत में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम की प्रौद्योगिकी अगले तीन से चार साल में बेकार हो जाएगी और हम सभी तमाम लेनदेन करने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे होंगे।

 

भारत में 72 प्रतिशत जनसंख्या 32 साल से कम उम्र के लोगों की है। ऐसे में उसके लिए यह अमेरिका और यूरोप के देशों के मुकाबले जनसांख्यिकीय लाभांश की स्थिति दर्शाता है।

ये भी पढ़ें: खुफिया एजेंसी रच रही मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की हत्या की साजिश, पाक की उडी नींद बढ़ाई सुरक्षा

 

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में एकमात्र देश हैं जहां अरबों की संख्या में बायोमेट्रिक डेटा उपलब्ध हैं। इसके साथ ही मोबाइल फोन और बैंक खाते भी हैं इसलिए भविष्य में यह एकमात्र देश होगा जहां कई तरह की नई चीजें होंगी। ज्यादा से ज्यादा वित्तीय लेनदेन मोबाइल फोन के जरिए किए जाएंगे। 

 

Back to top button