अगर इस दिशा में रखेंगे घर का फर्नीचर, तो घर में होगी धन की अपार वर्षा
नई दिल्ली: घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए वास्तु का अहम रोल होता है। खासकर चीजों की सही दिशा से घर के माहौल पर बहुत असर पड़ता है।
ये भी पढ़ें: प्रदूषण की वजह से भारत में सबसे ज्यादा मौत, नम्बर 2 पर आया चीन: रिपोर्ट
सबसे ज्यादा जरुरी होता है घर के फर्निचर का सही दिशा में होना। इसलिए फर्नीचर हमेशा सोच-समझकर ही लेना चाहिए, इससे घर में शांति बनी रहती है। जानिए घर के किस दिशा में रखें फर्नीचर।
सोफा सेट दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना होता है शुभ
- वास्तु शास्त्र के अनुसार ड्राइंगरूम में सोफा सेट दक्षिण-पश्चिम दिशा यानि कि नैऋत्य कोण में रखना चाहिए। यह आपके घर के लिए बेहद शुभकारी रहेगा। इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। इस दिशा में सोफा-सेट रखने से जीवन में सकारात्मक उर्जा मिलती हैं। अगर आपके घर की दशा-दिशा इस तरह की है कि आप दक्षिण-पश्चिम दिशा में सोफा सेट नहीं रख सकते तो आप उत्तर या पूर्वी दिशा में सोफा सेट रख सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि तब सोफा सेट और दिवार की दूरी कम से कम 6 से 8 इंच हो।
ये भी पढ़ें: क्या सच में चार साल में किसी काम के नहीं रहेंगे डेबिट-क्रेडिट कार्ड
खरीदते समय ध्यान रखें कि किस लकड़ी से बना है सामान
- वास्तु शास्त्र के अनुसार फर्नीचर खरीदते समय ध्यान रखें कि आप किस लकड़ी से बना सामान खरीदकर ले जा रहे हैं। हमेशा चंदन, सागवान, साल, नीम, शीशम, अशोका का ही बना सामान अपने घर पर खरीद कर लेकर जाएं। वास्तु के अनुसार आपके बेड के हेडबोर्ड की दिशा दक्षिण या फिर पश्चिम में होनी चाहिए। अगर वह इश दिशा में है तो उसके सामने वाली दिवार को काफी सजाएं। इससे उस बेड पर सोने वाले व्यक्ति की सेहत हमेशा सही रहती है। अगर आप फर्नीचर खरीदने वाले हैं या फिर बदलाव करने वाले हैं तो उसे शुभ दिन ही खरीदना चाहिए। भूलकर भी आप फर्नीचर मंगलवार, शनिवार या फिर अमावस्या के दिन नहीं खरीदें। अमावस्या किसी भी दिन आए, उस दिन फर्नीचर भूलकर भी न खरीदें।