प्रद्युम्न हत्याकांड: इन बातों पर अभी भी बना हुआ है सस्पेंस
गुरुग्राम: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या मामले में सीबीआई ने स्कूल के ही 11 वीं के छात्र को गिरफ्तार किया है। वहीँ अब बताया जा रहा है कि यह तो मात्र शुरुआत है अभी इस मामले में कई और भी राजों से पर्दा उठने की संभावना है।
बतादें कि प्रद्युम्न हत्या मामले में सीबीआई की जाँच के बाद हो रहे सनसनीखेज खुलासे से लगातार इस कहानी में नये नये चेहरे सामने आ रहे हैं। छात्र की हत्या मामले में पहले ही सीबीआई ने स्कूल के 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया है। वहीँ अब इस मामले में चार अन्य छात्रों के शामिल होने का भी शक गहरा रहा है।
सूत्रों के अनुसार इस केस में सीबीआई स्कूल के कुछ अन्य छात्रों से भी पूछताछ कर सकती है। सीबीआई के राडार पर 4 अन्य छात्र भी हैं। सीबीआई के अनुसार स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में हत्या करने से पहले आरोपी छात्र को प्रद्युम्न के साथ देखा गया था। वहीँ हत्या से पूर्व ही बस कंडक्टर बाहर निकलता दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें: अभी-अभी: हिंदू नेताओं की हत्याओं में शामिल शार्प शूटर शेरा हुआ गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि छात्र से पूछताछ में इस मामले में कई अन्य छात्रों पर भी शक की सुई जा रही है। इनमें से एक छात्र से पूछताछ भी गई है लेकिन सीबीआई अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। हत्याकांड के खुलासे के बाद भी यह मामला उलझता जा रहा है। वहीँ शुक्रवार को सीबीआई ने पूरे मामले से बस कंडक्टर अशोक कुमार को क्लीनचिट दे दी है।