AAP विधायक सोमनाथ भारती को पकड़ने गई थी पुलिस, कुत्‍ते को ले गई

dog-1_1443183306नई दिल्ली. फरार चल रहे ‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती ने पिछले तीन दिनों में 10 से ज्यादा मोबाइल फोन नंबर यूज किए हैं। यही नहीं, दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि भारती की 6 अलग-अलग लोकेशन ट्रेस की गई हैं जो दिल्ली, वेस्ट यूपी और हरियाणा के बीच की हैं।
दूसरी ओर, सोमनाथ की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस शुक्रवार को उनके घर पहुंची। पुलिस को यहां सोमनाथ तो नहीं मिले, लेकिन उनका कुत्ता ‘डॉन’ मिल गया। पुलिस कुत्ते को लेकर लौट गई। कुछ दिन पहले खुद सोमनाथ भारती इस कुत्ते को लेकर दिल्ली पुलिस के पास पहुंचे थे और उन्होंने कुत्ते को गिरफ्तार कर लेने की बात कही थी। घरेलू हिंसा के मामले में सोमनाथ की पत्नी लिपिका मित्रा ने सोमनाथ पर उन्हें कुत्ते से कटवाने का आरोप भी लगाया है।
लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं सोमनाथ
दिल्ली पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने सोमनाथ के आगरा के आसपास होने का दावा किया था। अपने ताजा दावे में पुलिस ने कहा कि वे सोमनाथ हरियाणा और वेस्ट यूपी में लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक वह सर्विलांस के जरिए लगातार उनकी लोकेशन ट्रेस कर रही है। हालांकि उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस का यह भी दावा है कि सोमनाथ छपाने में 4-5 लोग उनकी मदद कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सोमनाथ किसी पेशेवर अपराधी की तरह पेश आ रहे हैं।

‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उठाऊंगा अगला कदम’

घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी से बच रहे ‘आप’ विधायक सोमनाथ भारती पर सरेंडर करने के लिए उनकी पार्टी के नेता भी दबाव बना रहे हैं। लेकिन उनका कहना है कि जब तक उनकी बेल पिटीशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, वह सरेंडर नहीं करेंगे। सोमनाथ की बेल पिटीशन पर सोमवार को सुनवाई करेगा। सोमनाथ पहले ही कह चुके हैं कि वे सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही अगला कदम उठाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button