Airtel लाया न्य प्लान अब बेकार नही जाएगा आपका बचा हुआ डाटा

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने पोस्टपेड के बाद अब ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी ‘डाटा रोलओवर’ सुविधा की शुरुआत की है। इसके तहत अगर वैलिडिटी खत्म हो गई है और आपका डाटा बच गया है तो इसका इस्तेमाल अगले महीने किया जा सकेगा। यानी डाटा कैरी फॉरवर्ड करने की सुविधा दी जा रही है। 
Airtel लाया न्य प्लान अब बेकार नही जाएगा आपका बचा हुआ डाटादेश के ब्रॉडबैंड ग्राहकों को दी जाने वाली यह अपनी तरह की पहली सुविधा है। एयरटेल की इस सुविधा के तहत ग्राहक अधिकतम 1000 GB डाटा का संग्रह कर सकते हैं और MyAirtel ऐप में जाकर देख सकते हैं कि उन्होंने कितना डाटा यूज किया है। 
देशभर में एयरटेल के 21 लाख ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं। भारती एयरटेल होम्स के सीईओ जॉर्ज मैथन ने इस प्लान को लेकर कहा कि नई सेवा के बाद यूजर्स को बच गए डेटा के बारे में नहीं सोचना होगा। एयरटेल ने इससे पहले अपने पोस्टपेड ग्राहकों को भी यह सुविधा दी है। हालांकि उन्हें अधिकतम 200 जीबी डाटा जमा करने की अनुमति दी गई थी। हालांकि कंपनी का यह प्लान सभी यूजर्स के लिए है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी। यूजर्स को मायएयरटेल ऐप में जाकर चेक करना होगा कि वह इसके योग्य हैं या नहीं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button