Airtel लाया न्य प्लान अब बेकार नही जाएगा आपका बचा हुआ डाटा

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने पोस्टपेड के बाद अब ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी ‘डाटा रोलओवर’ सुविधा की शुरुआत की है। इसके तहत अगर वैलिडिटी खत्म हो गई है और आपका डाटा बच गया है तो इसका इस्तेमाल अगले महीने किया जा सकेगा। यानी डाटा कैरी फॉरवर्ड करने की सुविधा दी जा रही है।

देशभर में एयरटेल के 21 लाख ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं। भारती एयरटेल होम्स के सीईओ जॉर्ज मैथन ने इस प्लान को लेकर कहा कि नई सेवा के बाद यूजर्स को बच गए डेटा के बारे में नहीं सोचना होगा। एयरटेल ने इससे पहले अपने पोस्टपेड ग्राहकों को भी यह सुविधा दी है। हालांकि उन्हें अधिकतम 200 जीबी डाटा जमा करने की अनुमति दी गई थी। हालांकि कंपनी का यह प्लान सभी यूजर्स के लिए है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी। यूजर्स को मायएयरटेल ऐप में जाकर चेक करना होगा कि वह इसके योग्य हैं या नहीं।