यो-यो टेस्ट: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने दिया ये बड़ा बयान, बोले…
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने यो-यो टेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि यह टेस्ट इस समय टीम इंडिया में चयन होने का एक पैमाना बन चुका है। आइये बताते हैं
गौरतलब है कि इंडियन एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के एक अधिकारी ने कहा, ‘भारतीय टीम के ट्रेनर ने अंडर-19 टीम में यो-यो टेस्ट को शामिल करने की कोशिश की थी, लेकिन द्रविड़ ने साफ कर दिया कि जूनियर क्रिकेट को इसकी जरूरत नहीं है। इस उम्र में खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘फिटनेस जरूरी है लेकिन यदि वह रन बना रहे हैं और विकेट ले रहे हैं तो यही चयन का आधार होना चाहिए।’
ये भी पढ़ें: प्रेमी संग भागने की विवाहिता के लिए पंचायत ने सुनाई ऐसी सजा, सुनकर गांववाले भी हो गये हैरान
बता दें कि अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ बीसीसीआई की इस स्कीम से कतई सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि जूनियर क्रिकेट के स्तर पर हर खिलाड़ी को सबसे पहले अपने कौशल पर ध्यान देना चाहिए। जिसके बाद द्रविड़ और जूनियर टीम मैनेजमेंट का समर्थन नहीं मिलने पर बीसीसीआई को यह स्कीम रद्द करनी पड़ी।