जानिए 8 सितम्बर के इतिहास के पन्नो के पीछे का रहस्य

दोस्तों आज जानते हैं  ” 8 सितम्बर का इतिहास ” के पन्ने को और बीते हुए कल की कुछ प्रमुख घटनाओं को एक नज़र में.. क्या हुआ था हमारे बीते हुए कल में Wahh.in के द्वारा लिखे गए  

जानिए 8 सितम्बर के इतिहास के पन्नो के पीछे का रहश्य सबसे पहले जानते हैं की आज के दिन क्या खास हुआ देश और विदेश में 8 सितम्बर  के इस  इतिहास के पन्ने में.

1= 1271 – जाॅन XXI का पोप के रूप में चयन.
2= 1320 – गाजी मलिक दिल्ली का सुल्तान बना.
3= 1331 – स्टीफन उरोस चतुर्थ ने खुद को सर्बिया का राजा घोषित किया.
4= 1449 – टुमू किले का युद्ध- मंगोलिया ने चीन के सम्राट को बंधक बनाया.
5= 1504- इटली के फ्लोरेंस में माइकल एंजेलो ने अपनी प्रसिद्ध मूर्ति डेविड का लोकार्पणकिया.
6= 1514 – ओरसा का युद्ध, लिथुआनिया और पोल सेना ने रूसी सेना को ओरसा (वर्तमान समय में बेलारुस) में पराजित किया.
7= 1553 – इंग्लेंड में लिचफिल्ड शहर का निर्माण.
8= 1563 – मैक्सीमिलियन को हंगरी का राजा चुना गया.
9= 1689 – चीन और रूस ने नेरट्सजिंस्क(निरचुल) की संधि पर हस्ताक्षर किया.
10= 1900 – टेक्सास के गैलवेस्टोन में चक्रवाती और ज्वारीय तूफान से 6000 लोगों की मौत.
11= 1923- होंडा प्वाइंट आपदा। सात अमेरिकी नौसेना विध्वंसक कैलिफोर्निया तट से टकरा गया.
12= 1943 – द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इटली ने मित्र सेना के साथ एक बिनाशर्त युद्धविराम संधि पर दस्तखत किया था जिसकी घोषणा जनरल आइजनहावर ने की.
13= 1952 – जेनेवा में काॅपीराइट के लिये पहले विश्व सम्मेलन में भारत समेत 35 देशों ने किये हस्ताक्षर.
14= 1962 – चीन ने भारत की पूर्वी सीमा में घुसपैठ किया.
15= 1966 – लोगों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए यूनेस्को ने साक्षरता दिवस मनाने की शुरुआत की.
16= 1986 – चिली के राष्ट्रपति अगस्टो पिनोशे एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए थे.
17= 1988 – जाने माने व्यवसायी विजयपत सिंघानिया अपने माइक्रो लाइट सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट से लंदन से अहमदाबाद पहुँचे.
18= 1991 – मैसिडोनिया गणराज्य स्वतंत्र हुआ.
19= 1997 – अमेरिकी ओपन टेनिस चैम्पियनशिप में पैट्रिक राफ़्टर को प्रथम ग्रैंड स्लैम ख़िताब मिला.
20= 2002 – नेपाल में माओवादियों ने 119 पुलिस कर्मियों को मार डाला.
21= 2003 – इस्रायल के प्रधानमंत्री एरियल शैरोन चार दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे.
22= 2006 – महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में मालेगाँव बम धमाके.
23= 2008 – प्रसिद्ध अमेरिका पत्रिका फोर्ब्स ने भारतीय अरब पति लक्ष्मी मित्तल को लाइफ टाइम अचीवमेण्ट अवार्ड देने की घोषणा की.
24= 2008 – सर्वोच्च न्यायालय ने कैनफिना म्यूचुअल फण्ड घोटाले मामले के मुख्य अभियुक्त और शेयर दलाल केतन पारिख व अन्य आरोपियों को ज़मानत दी.
25= 2009 – भारत ने विमान वाहक पोत एडमिरल गोर्शकोव को नए कलपुर्ज लगाकर तैयार करने के लिए रूस को 10 करोड़ 20 लाख डालर दिये.

आईये अब जानते हैं  यहाँ  8 सितम्बर  को जन्मे कुछ खास लोगो के बारे में, और देते हैं उन्हें जन्म दिन की बधाईयाँ…Famous Birthdays

1= हिन्दी के यशस्वी कहानीकार राधाकृष्ण का जन्म 8 सितंबर  1910  को हुआ था.
2= गीतकार, संगीतकार और गायक भूपेन हज़ारिका का जन्म 8 सितंबर  1926  को हुआ था.
3= 20 भाषाओं में 12 हजार से ज्‍यादा गाने गा चुकी आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर  1933  को हुआ था.
4= वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर लॉरी विलियम्स का जन्म 8 सितंबर  2002  को हुआ था.

8 सितम्बर  को दुनिया से अलविदा कह रूख़सत हो गए  कुछ प्रमुख हस्तियाँ.  Famous Deaths

1= प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और लोकसभा के प्रभावशाली सदस्य रहे फ़ीरोज़ गाँधी का निधन 8 सितंबर  1960 को हुआ था.

8 सितम्बर  को मनाये जाने वाले  महत्त्वपूर्ण अवसर उत्सव और त्यौहार  Important Days

1= विश्व साक्षरता दिवस
2= मैसिडोनिया गणराज्य का स्वतंत्रता दिवस
3= माल्टा में विजय दिवस
 

 

 
दोस्तों यह लेख काफी सावधानी के साथ लिखा हैं लेकिन गलतियाँ हो ही जाती हैं, अगर आप को कोई गलती या हमारी लेखनी में त्रुटिया मिले तो हमें अवगत कराये ताकि उसे सुधारा  जा सके. अगर आप के पास कोई 8 सितम्बर  से जुडी घटनाये या कोई भी जानकारी हो तो हमें अवश्य बताये ताकि उसे भी इस कालम में जोड़  सके. आप सभी पाठको का धन्यवाद आप ने इस ब्लॉग को अपना समझा और इसे अपना कीमती समय दिया. पढ़ने के लिए.. 

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button