विद्यालयों में होगी 10 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती, इन लोगो को मिलेगा पहला मौका
इस पर प्रशिक्षितों ने अवमानना याचिका दाखिल कर दी। इस पर फैसला आने के बाद डीएड प्रशिक्षकों को सहायक अध्यापक भर्ती में मौका देने का निर्णय लिया गया।
सचिव ने बीएसए को निर्देश दिया है कि अपने जनपद की सूची अलग करके उन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जानी है, जो जनपद के कट ऑफ मेरिट में ऊपर हों। सहायक अध्यापक की भर्ती प्रक्रिया में 17 अक्तूबर 2013 तक निर्धारित अर्हता रखने वाले डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 10 से 13 नवंबर के बीच कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
ऐसे अभ्यर्थी जो जनपद में 10 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के न्यूनतम कट ऑफ मेरिट में ऊपर हैं तथा उन्होंने हार्डकॉपी में आवेदन किया है, वे काउंसलिंग में शामिल होंगे।
इस दौरान प्रशिक्षुओं ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर भर्ती के लिए शासनादेश दिसंबर में प्रस्तावित है। भर्ती प्रक्रिया में अर्ह होने के लिए बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम जारी होना अति आवश्यक है।
इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रशिक्षुओं ने सचिव से वार्ता की। इसमें अभिषेक समेत आशुतोष चतुर्वेदी, सौरभ मिश्रा ने अपनी मांगें रखीं। सचिव द्वारा दिए गए आश्वासन से असंतुष्ट प्रशिक्षुओं ने परिणाम आने तक अनवरत धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। इसमें इविवि छात्रनेता राणा यशवंत प्रताप सिंह भी शामिल थे।