जब CM फडणवीस भूल गए अपने किये हुए वादे, तो भाषण में ये गाना बजाकर किया उनका स्वागत

मुंबई: रविवार को CM DEVENDRA FADNAVIS के साथ एक अजीबो-गरीब वाक्या हो गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस NAGPUR में DHAN NAGAR SAMAJ के एक सम्मेलन में भाग लेने गए थे। जैसे ही वो मंच पर भाषण देने के लिए खड़े हुए अचानक ‘क्या हुआ तेरा वादा… ‘ गाना बजने लगा।जब CM फडणवीस भूल गए अपने किये हुए वादे, तो भाषण में ये गाना बजाकर किया उनका स्वागत

दरअसल तीन साल पहले चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धनगर समाज से वादा किया था कि सत्ता में आते ही मंत्रिमंडल की पहली बैठक में वह धनगर समाज को आरक्षण देने का प्रस्ताव पास कराएंगे। मुख्यमंत्री को उनके इसी वादे की याद दिलाने के लिए सुनियोजित तरीके से उनके भाषण से पहले यह गाना बजाया गया।

ये भी पढ़ें: नाना पाटेकर पर भड़के राज ठाकरे, बोले- क्या करना है हम जानते हैं आप हमें न सिखाएं

हालांकि इस घटना के बाद बाद मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में धनगर समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि ‘मैं अपना वादा भूला नहीं हूं और दिसंबर के बाद धनगर आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।’ धनगर समाज को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री ने सोलापुर विश्वविद्यालय को अहिल्याबाई होलकर का नाम दिए जाने का भी ऐलान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button