महाराष्ट्र के मंत्री बोले- महाराजा’ की जगह ‘महारानी’ होना चाहियें शराब की बोतलों का नाम
दरअसल, महाजन एक सुगर फैक्टरी के उद्घाटन समारोह में पहुंचे, जहां उन्होंने कंपनी को सलाद दी कि उन्हें शराब की बोतल पर नाम ‘महाराजा’ की जगह ‘महारानी’ रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कोल्हापुर और संघली में ब्रांड्स के नाम जूली, भिंगारी और बॉबी रखे हुए हैं और उनकी कंपनियां अच्छा बिजनेस कर रही हैं।
उनके इस विवादित बयान के बाद एनजीओ कार्यकर्ता प्रोमिता गोस्वामी ने मुल पुलिस स्टेशन में महाजन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गोस्वामी ने आईपीसी की धारा 504 और 509 के तहत महाजन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं एनसीपी की महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने महाजन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एक सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि महिलाओं के प्रति नेताओं की इस तरह की सोच बेहद शर्मनाक है। बता दें कि महाजन पहले भी सुर्खियों में आ चुके हैं। इसस पहले दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार की शादी में शरीक हुए थे, जिसके बाद उनका काफी विरोध हुआ था।