अगर आप भी कायम रखना चाटें हैं हाथों की खूबसूरती, तो अपनाएं टमाटर के ये नुस्खे

लंबे नाखून तो हर लड़की को पसंद होते है। लेकिन अगर नाखून बेजान, टूटे हुए और कमजोर हो तो ऐसे में हाथों की खूबसूरती फिकी लगने लगती है।आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप अपने नाखूनों को लंबा कर सकती हैं।
1-1चम्मच नींबू के रस में 3 चम्मच ऑलिव ऑयल के डालें। फिर इसे हल्का गुनगुना कर लें। अब इस घोल में अपने नाखूनों को डुबोए रखें। इसके अलावा अगर आपके पास ऑलिव ऑयल न हो तो आप एक नींबू का टुकड़ा लें और इसे नाखूनों पर रगड़ें और फिर धोकर मॉइश्चराइज़र लगा लें।
ये भी पढ़ें:आपके शरीर में कहीं भी दिखे सूजन, तो तुरंत खाएं ये चीजें…
2-आधी कटोरी में टमाटर का रस लें और इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल के मिला लें। इस घोल में अपने नाखूनों को कम से कम 15 मिनट के लिए डुबो कर रखें।
3-रात को सोने से पहले नारियल तेल और ऑलिव ऑयल को हल्का गुनगुना कर लें। फिर इस घोल में 15 मिनट अपने नाखूनों को डूबोएं। इसके बाद हाथ धोकर दस्ताने पहन लें।
ये भी पढ़ें: #OMG!! चोरी करने आए शख्स को भुगतना पड़ा ऐसा अंजाम, देखकर हैरान हो गये लोग
4-एक कटोरी में संतरे का रस अच्छे से निकाल लें। फिर इस रस में अपने नाखूनों को 15 मिनट तक डूबोएं। फिर गुनगुने पानी से हाथ धोकर हाथों पर मॉइश्चराइज़र लगा लें।