अभी-अभी: उत्तराखंड के पूर्व CM एनडी तिवारी ICU में फिर हुए भर्ती, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की सेहत दोबारा खराब होती दिख रही है। बता दें कि एनडी तिवारी को एक बार फिर दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। दरअसल उनको लो ब्लड प्रेशर के वजह से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनडी तिवारी को सितंबर में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसकी वजह से उनकी हालत नाजुक हो गई। उल्लेखनीय है कि एनडी तिवारी एख ऐसी शख्सियत हैं जो तीन बार यूपी के और एक बार उत्तराखंड के सीएम रह चुके हैं।