हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की दहाड़, कहा- अब कोई गरीब का हक नहीं छीन सकता

हिमाचल प्रदेश के ऊना में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने बहुत सारे चुनाव देखे हैं, लड़े हैं और चुनाव करवाए भी हैं लेकिन यहां का चुनाव कुछ अलग है. यहां हवा का रुख ही अलग है. यहां आंधी चल रही है. सूबे की सरकार को लेकर जनता का गुस्सा उमड़ पड़ा है. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद सबको पता चलेगा कि यहां कोई पार्टी या पार्टी का कार्यकर्ता नहीं लड़ रहा है बल्कि यहां कि जनता लड़ रही है.हिमाचल प्रदेश

उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में एक भी चुनाव ऐसा नहीं गया जहां हिमाचल के चुनाव से मेरा सीधा संबंध नहीं रहा हो. पिछले 20 सालों में मैंने ऐसा चुनाव नहीं देखा जो मैं आज देख रहा हूं.

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में मजा नहीं आ रहा है क्योंकि कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग चुकी है. कांग्रेस के नेता यहां आते धूमल नहीं तो कम से कम मोदी पर तो हमला करते. उन्होंने कहा कि अखबार वाले भी केवल भाजपा की खबरों को छाप-छाप कर तंग आ चुके हैं. कांग्रेस को सबक सिखाने का फैसला इस बार जनता ले चुकी है.

इसे भी पढ़े: देखें कैसे सीएम सिद्धारमैया ने मेंगलौर मेयर पर किया कराटा अटैक

अपने संबोधन में पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बयान का जिक्र किया और कहा कि वे कहते थे कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है और जनता के पास 15 पैसा पहुंचता है. मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर 85 पैसा कहां जाता है. राजीव गांधी ने सारी समस्याएं बता दी लेकिन उसका सामाधान नहीं बताया. उन्होंने कहा कि 2014 में जनता ने दिल्ली की सत्ता बदली और जनता का पूरा पैसा उसके पास पहुंच रहा है. अब कोई पंजा गरीब का हक नहीं छीन सकता है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने हिमाचल के पर्यटन को बढ़ावा देने की बात की. उन्होंने कहा कि जब यहां धूमल जी की सरकार थी और केंद्र में अटल जी की सरकार थी तो यहां विकास हो रहा था. हमारे देश का भविष्य एक ही बात पर निर्भर करता है कि हम विकास को प्राथमिकता कैसे दें. देश में विकास पर ही चर्चा होनी चाहिए.

 

Back to top button