बांग्लादेश में लापता हुए हिंदू बीजेपी नेता मचा हडकंप, परिवार ने पीएम हसीना से लगाई मदद की गुहार

 बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाली नवगठित बांग्लादेश जनता पार्टी (बीजेपी) का हिंदू प्रमुख लापता हो गया है. इस बात का दावा उसके परिवार ने किया है. बीजेपी नेता मिथुन चौधरी की पत्नी सुमोना ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उनके पति एवं पार्टी के अन्य नेता आशिक घोष आसित 27 अक्टूबर की रात से लापता हैं.बीजेपी नेता

प्रमुख बांग्ला दैनिक प्रोथेम ने खबर दी है कि सुमोना ने आरोप लगाया कि 27 अक्टूबर को आधी रात को कुछ लोग खुद को ढाका के फर्शगंज से कानून प्रवर्तन एजेंसी का सदस्य बताकर सामान्य कपड़े में आए थे और वे दोनों को अपने साथ ले गये. उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना और गृह मंत्री से उनके पति की सुरक्षित वापसी के लिए दखल देने की मांग की.

इसे भी पढ़े: प्लाइट में बैठी 48 साल की महिला सीट पर ही करने लगी शर्मनाक काम, हुई गिरफ्तार

सुमोना ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि मेरे पति लौट आएं. कम से कम मैं यह जानना चाहती हूं कि उन्हें कहां ले जाया गया.’ उन्होंने कहा जब वह अपने पति एवं पार्टी के अन्य नेता के अपहरण की शिकायत करने स्थानीय थाना पहुंची तब पुलिस ने जनरल डायरी में रजिस्टर नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button