साउथ फिल्मों में कहर ढाने वाली ये 8 खूबसुरत अभिनेत्रियाँ नहीं हैं साउथ की, देखिए…

बॉलीवुड में ऐसी कई हीरोइन्स हैं, जो अलग-अलग भाषाओं में फिल्में करती हैं। इनमें से कुछ हीरोइनें साउथ इंडियन फिल्मों में अधिकतर दिखती हैं। लेकिन साउथ इंडियन फिल्मों में दिखने का मतलब ये नहीं कि ये एक्ट्रेसस साउथ की हैं। 

वैसे यह बड़ी बात है कि इन हीरोइनों की अदायकी इतनी शानदार है कि आप उनके असल क्षेत्र को नहीं जान पाते हैं। जिन हीरोइनों को आज तक आप साउथ इंडियन एक्ट्रेस मानते आ रहे हैं, दरअसल वो साउथ की नहीं हैं। 

हंसिका मोटवानी

हंसिका मोटवानी मुंबई से हैं। उनकी मातृ भाषा सिंधी है और वह बौद्ध धर्म को मानती हैं। इतना ही नहीं हंसिका की पढ़ाई भी मुंबई से हुई है। उनकी पहली तेलुगू फिल्म ‘पूरी जगन्नाध’ थी। इससे पहले वो हिंदी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लोग इन्हें भी साउथ इंडियन हीरोइन मानते हैं।

काजल अग्रवाल

तेलुगू फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी काजल भी मुंबई से हैं। उन्होंने साल 2004 में ‘क्यों हो गया ना’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ‘सिंघम’, ‘स्पेशल 26’ और ‘दो लफ्जों की कहानी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

तापसी पन्नू

 2016 में आई फिल्म ‘पिंक’ से चर्चा में आई तापसी पन्नू सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं। तापसी नई दिल्ली से हैं। उनकी पढ़ाई भी इसी शहर से हुई है। तापसी ने फिल्मी दुनिया में कदम तेलुगू फिल्म ‘झुमंडी नादम’ से रखा। उनकी पहली हिंदी डेब्यू फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ (2013) थी। इसके अलावा हालिया फिल्म जुड़वा 2 में भी उनकी झलक दिखी थी। 

तमन्ना भाटिया

सबसे चर्चित फिल्म ‘बाहुबली’ की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी से हैं। उन्होंने इसी शहर से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने मशहूर थिएटर ग्रुप, पृथ्वी थिएटर के साथ भी काम किया। उन्होंने महज 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू किया। पहली फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ थी। 

भूमिका चावला

पंजाबी परिवार में जन्मी भूमिका चावला के फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘युवाकुडु’ से हुई। उन्होंने तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी और पंजाबी भाषा में काम किया है। बॉलीवुड में उन्हें पहचान 2003 की पॉपुलर फिल्म ‘तेरे नाम’ से मिली। 

इलियाना डी क्रूज

 इलियाना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2006 में आई तेलुगू फिल्म ‘देवदासु’ से की। इलियाना गोवा से हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें साउथ के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। इलियाना ने बॉलीवुड में ‘बर्फी’ फिल्म से कदम रखा। पिछले साल अक्षय कुमार के साथ ‘रुस्तम’ में दिखाई दी थीं। 

नेहा शर्मा

हालांकि नेहा शर्मा ने टॉलीवुड के लिए कम ही फिल्में की हैं। पर उन्होंने डेब्यू तेलुगू फिल्म ‘चिरूथा’ से किया। नेहा ने बॉलीवुड में ‘क्रूक’ डेब्यू किया। नेहा शर्मा बिहार के भागलपुर से हैं। 

रीमा सेन

रीमा सेन का कोलकता से हैं। उन्होंने इसी शहर से अपनी पढ़ाई पूरी की। उनके करियर की शुरुआत साल 2000 में आई तेलुगू फिल्म ‘चित्रम’ से हुई। रीमा ने 2001 में पहली हिंदी फिल्म की। इसका नाम ‘हम हो गए आपके’ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button