जेल से निकलकर मासूम बोली ‘न मैं पाकिस्तानी, न हिन्दुस्तानी, मैं एक इंसान हूं

मैं न तो पाकिस्तानी हूं और न ही हिन्दुस्तानी, मैं एक इंसान हूं और जीने का हक रखती हूं। जेल की चारदिवारी से पहली बार बाहर की दुनिया देखने निकली मासूम भावुक हो गई।
मैं न तो पाकिस्तानी हूं और न ही हिन्दुस्तानी, मैं एक इंसान हूं और जीने का हक रखती हूं। जेल की चारदिवारी से पहली बार बाहर की दुनिया देखने निकली मासूम भावुक हो गई।
बात हो रही है, 11 साल की मासूम हिना की। हिना आज अमृतसर सेंट्रल जेल से रिहा हो गई और इसके साथ 11 साल में पहली बार उसके कदम बाहर की दुनिया में पड़े। हिना के साथ उसकी मां फातिमा और आंटी मुमताज भी रिहा हुई, जबकि उसकी नानी रशिदा बेगम की जेल में ही मौत हो गई थी।
जेल से रिहा होने के बाद हिना काफी खुश नजर आई। वहीं उसकी मां फातिमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि मोदी साहब ने मामले को खासतौर पर लिया, इसके लिए उनकी शुक्रगुजार हूं और भारत देश को नमन करती हूं।