तीन दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंचे राहुल गाँधी, भरूच में रैली

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर आज गुजरात पहुंचे हैं। राहुल गांधी की यात्रा अहमद पटेल के पुस्तैनी इलाके भरूच जिले से शुरू होगी। तीन दिन की यह यात्रा दक्षिण गुजरात के भरूच, तापी, वलसाड, नवसारी और सूरत जिले में होगी। इस दौरान कुछ नुक्कड़ सभा होगी तो कुछ रैलियां आयोजित की जाएंगी। इस यात्रा के दौरान राहुल किसानों और कारोबारियों के साथ भी चर्चा करेंगे।
दक्षिणी गुजरात 90 के दशक तक कांग्रेस का गढ रहा लेकिन, पिछले डेढ दशक से इस इलाके में कांग्रेस की पकड़ ढीली पड़ी और बीजेपी मजबूत हुई। यहां तक की सूरत शहर की सभी सीट बीजेपी के पास है। राहुल गांधी भरूच जिले के जंबुसर के सिटी ग्राउंड में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भरूच जिले के दयादरा गांव में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों से मुलाकात करेंगे।
इसे भी पढ़े: आज से बदला 500 ट्रेनों का टाइम टेबल, नई ट्रेनों की भी होंगी शुरूआत, पढ़ें डिटेल
इसके बाद भरूच जिले के अंकलेश्वर में वालिया चौकड़ी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.15 बजे सूरत जिले के जांखवाव गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। शाम 6.15 बजे सूरत जिले के मांडवी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। रात को तापी जिले के व्यारा सर्किट हाउस में राहुल गांधी रुकेंगे। इस बीच, पूरे रुट में कइ जगह पर राहुल का स्वागत होगा।





