शराब माफिया की गिरफ्तारी पर मचा बवाल, पुलिस ने लोगों को लिया हिरासत में

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की सप्लाई जारी है. ऐसे में पुलिस द्वारा जगह-जगह छापे मार कर शराब माफियाओं की धर-पकड़ भी जारी है और इसमें गुप्त सूचना देने वालों की बड़ी भूमिका है.माफिया

ऐसी ही एक गुप्त सूचना पर बिहार पुलिस रविवार को पटना के पिपरा थाना क्षेत्र के चकिया गांव में पहुंची, जहां बड़े स्तर पर शराब की कालाबाजारी चल रही थी.

लेकिन, जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, उन पर शराब माफिया के गुंडे समेत गांव वालों ने हमला बोल दिया. हालांकि पुलिस 50 की संख्या में थी, इसलिए गुंडे हावी नहीं हो सके, लेकिन इस हमले में थानाध्यक्ष विकास कुमार समेत तीन पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए.

इसे भी पढ़े: दहेज को लेकर ससुराल में महिला की हत्या, केस दर्ज

घायल पुलिसकर्मियों का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

यह मामला चकिया मुसहरी गांव का है. पुलिस ने गांव से 80 लीटर देशी शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं सैकड़ों लीटर महुआ को नष्ट कर दिया गया. छापेमारी के दौरान हथियार भी बरामद किए गए.

पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में सोमवार को गांव के 17 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 9 महिलाएं हैं.

Back to top button