हार्दिक पटेल के अल्टीमेटम के बीच राहुल गांधी अब दलित नेता से करेंगे मुलाकात

आज गुजरात में दलितों के युवा नेता जिग्नेश मेवानी औरकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी  से पहली बार मिलेंगे. राहुल और जिग्नेश की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. गुजरात में 7 फीसदी दलित हैं और हाल ही में दलितों के साथ हुई घटना के बाद से दलित समुदाय में काफी नाराजगी है. कांग्रेस इस गुस्से को विधानसभा चुनाव में भुनाना चाहती है.हार्दिक पटेल के अल्टीमेटम के बीच राहुल गांधी अब इस दलित नेता से करेंगे मुलाकात
इससे पहले दलित-ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. हालांकि पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के साथ समझौता अटक गया है. दरअसल कांग्रेस के सामने दिक्कत यह है कि हार्दिक पटेल जहां पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं तो दूसरी ओर अल्पेश ठाकोर ओबीसी में आरक्षण में किसी भी तरह के बदलाव का विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: #Bigg Boss 11: तो इस बात पर भड़की ढिंचैक पूजा, रिएक्शन देख आकाश की सिट्टी-पिट्टी हो गई गुम

गौर करने वाली बात यह है कि हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर की राजनीति एक दूसरे के विरोध से ही शुरू हुई है. वहीं हार्दिक पटेल अल्टीमेटम दे रहे हैं कि कांग्रेस अगर जल्द ही पाटीदारों के लिए आरक्षण के लिए कोई रोडमैप नहीं लाती है तो वह गुजरात में राहुल गांधी का भी विरोध शुरू कर देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button