दुनिया की सबसे लंबी सुरंग के जरिये अब ब्रह्मपुत्र की धार मोड़ेगा चीन, भारत में पड़ सकता है सूखा
चीन ब्रह्मपुत्र नदी की धारा मोड़ने के लिए एक हजार किलोमीटर लम्बी सुरंग बनाने की योजना पर विचार कर रहा है। अगर ये बांध बना तो ये दुनिया का सबसे लम्बा बांध होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार चीन ब्रह्मपुत्र की धारा को तिब्बत से अपने शिनजियांग प्रांत की तरफ मोड़ना चाहता है। चीन के शिनजियांग प्रांत में पानी की कमी रहती है। चीन में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलंग सांगपो कहते हैं। तिब्बत से निकलने वाली ये नदी भारत के पूर्वोत्तर से होते हुए बांग्लादेश में बंगाल की खाड़ी में गिरती है। अगर चीन ये सुरंग बनाता है तो ब्रह्मपुत्र के बहाव में बदलाव आएगा जिसका नतीजा इस पर निर्भर बहुत से इलाकों में जल संकट हो सकता है।
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार सुरंग बनाने से नदी का ढेर साला पानी पहला जमा होगा जिससे बाढ़ की आशंका भी बढ़ सकती है। चीनी अखबार साउत चीन मार्निंग पोस्ट में छपी खबर के अनुसार ब्रह्मपुत्र के रास्त में सुरंग बनाने का योजना उच्च स्तरीय अधिकारियों को दे दी गयी जिन्हें मार्च 2018 तक अपनी राय देनी है। इस सुरंग के बनने से तिब्बत और पूर्वोत्तर भारत के पारिस्थितिकी को भी क्षति पहुंच सकती है। ये सुरंग चीन को काफी महंगी भी पड़ेगी। चीनी अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार एक चीनी विशेषज्ञ ने अनुमान जताया है कि इस सुरंग को बनाने में 15 करोड़ डॉलर प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। यानी पूरी सुरंग बनाने में करीब 150 अरब डॉलर खर्च होंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली: केजरीवाल की कार मिलने के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का आईफोन हुआ चोरी
अतीत में भारत द्वारा जताई चिंता पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने आश्वस्त किया था कि वो तिब्बत में झांगमु पर कोई बांध नहीं बना रहा है। चीन ने कहा था कि वो केवल एक पनबिजली परियोजना के लिए बांध बना रहा है जिससे भारत जाने वाला नदी का पानी प्रभावित नहीं होगा। अगर चीन ये सुरंग बनाता है तो जाहिर इसका नदी की धारा पर प्रभाव पड़ना तय है।