तो ये है बड़ी वजह जिसके कारण कानपुर ODI से पहले घर में बंद रहने को मजबूर हैं ये विराट कोहली

कानपुर. 29 अक्टूबर को होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले के लिए कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया सहित कानपुर में हैं। शहर में विराट की मौजूदगी ने उनके लुक-अलाइक गौरव नारंग को घर में बंद होने के लिए मजबूर कर दिया है। गौरव का कहना है कि बाहर निकलते ही लोग उनसे हाथ मिलाने और फोटो खिंचवाने के लिए घेर लेते हैं। इससे बचने के लिए उन्हें ज्यादातर वक्त घर में ही गुजारना पड़ता है। सिर्फ गौरव ही नहीं, अकेले यूपी में ही इंडियन कैप्टन जैसे लुक वाले तीन लड़के मौजूद हैं। 
तो ये है बड़ी वजह जिसके कारण कानपुर ODI से पहले घर में बंद रहने को मजबूर हैं ये विराट कोहली

इसे भी देखें:- राधे मां ने दी मीडिया को धमकी, कहा-15 दिन में पता चल जाएगा, मुझ पर कोई आरोप नहीं

माउथफ्रेशनर का बिजनेस करते हैं कानपुर वाले ‘विराट’

– विराट कोहली की तरह दिखने वाले गौरव नारंग (27) कानपुर के स्वरुप नगर में रहते हैं। उनका माउथ फ्रेशनर का बिजनेस है।
– गौरव बताते हैं, “मैं 11 अक्टूबर 2015 को कानपुर में हुए इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका वनडे को देखने स्टेडियम आया था। वहां पहुंचते ही मुझे लोगों ने घेर लिया और ऑटोग्राफ लेने लगे। लड़कियां विराट-विराट कहकर सेल्फी ले रही थीं। तब से यह सिलसिला आज तक जारी है।”
– 2015 में गौरव लैंडमार्क होटल विराट से मिलने भी गए और एक सेल्फी भी ली। उस मैच की कमेंट्री के दौरान हर्षा भोगले ने इन्हें डुप्लिकेट विराट कहते हुए मेंशन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button