#Video: जब ‘मुन्‍नी बदनाम हुई’ गाने पर विदेशी पुलिस जमकर लगाये ठुमके, वायरल हुआ वीडियो

बॉलिवुड के गानों की धूम तो दुनिया के हर हिस्से में है। संगीत को पसंद करने वालों के लिए पहली चॉइस बॉलिवुड ही रहती है। ऐसे में अगर किसी देश की पुलिस भारत के बॉलिवुड के किसी खास गाने पर थिरकने लगे तो कहने ही क्या हैं। ऐसा ही एक विडियो हाल ही में वायरल हुआ है। इस विडियो में न्यू जीलैंड की पुलिस ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर डांस करती हुई दिख रही है।#Video: जब 'मुन्‍नी बदनाम हुई' गाने पर विदेशी पुलिस जमकर लगाये ठुमके, वायरल हुआ वीडियो
इस विडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिसवाले जिन्होंने अपनी वर्दी पहन रखी है ग्रुप बनाकर डांस कर रहे हैं। जेंट्स के साथ लेडीज पुलिसकर्मी भी जमकर झूमती नजर आ रही हैं। ये पुलिसकर्मी जिन गानों पर डांस कर रहे हैं, उनमें सलमान खान का मशहूर गाना ‘मुन्नी बदनाम हुई…’ और ‘टन टनाटन टनटन टारा…’ है।

 दरअसल दिवाली के मौके पर न्यू जीलैंड के पुलिस ऑफिसर्स और इंडियन डांसर्स ने अपना ये धमाकेदार प्रदर्शन किया था। पिछले साल की तरह ही इस साल भी न्यू जीलैंड कैंटरब्यूरी पुलिस विभाग ने एक दिवाली फंक्शन का आयोजन किया था। उसी फंक्शन में ये पुलिसकर्मी थिरकते नजर आ रहे हैं। इस विडियो को ‘क्रिस लिंच’ नाम के शख्स ने अपने फेसबुक पेज से शेयर किया था।.

ये भी पढ़ें: रजनीकांत-अक्षय की मेगाबजट 2.0 मूवी में दिखा एमी जैक्सन का ये बोल्ड अंदाज, देखें PHOTOS

देखें विडियो:

https://www.facebook.com/lynchinnz/videos/827628077416161/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button