तो इसलिए एक बार फिर उड़ा ढिंचैक पूजा का मजाक, इस बार हुआ कुछ ऐसा

मुंबई. ‘बिग बॉस-11’ के चौथे हफ्ते लग्जरी टास्क के बाद एक बार फिर तीन कंटेस्टेंट को कालकोठरी में जाना पड़ा। टास्क में बेकार परफॉर्मेंस के बेस्ड पर कंटेस्टेंट ने ढिंचैक पूजा को नॉमिनेट किया। वहीं कैप्टन होने के नाते हिना खान को दो और कंटेस्टेंट्स कालकोठरी में भेजने का मौका मिला। ऐसे में उन्होंने घर के काम न करने की वजह से आकाश ददलानी और अर्शी खान का नाम लिया। देखा जाए तो कुल मिलाकर इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स को कालकोठरी की सजा हुई।तो इसलिए एक बार फिर उड़ा ढिंचैक पूजा का मजाक, इस बार हुआ कुछ ऐसा

फिर उड़ा ढिंचैक पूजा के जुओं का मजाक…

– टास्क के बाद कालकोठरी के लिए नॉमिनेट हुई ढिंचैक पूजा काफी अपसेड नजर आईं। 
– दरअसल उन्हें बाकी कंटेस्टेंट के द्वारा किया गया खुद का नॉमिनेशन पसंद नहीं आया था इस वजह से वे काफी भड़क भी गईं। 
– ढिंचैक पूजा शो में जहां इस वजह से रोती हुईं दिखाई दीं। साथ ही घर के कंटेस्टेंट एकबार फर उनके बालों में हुए जुएं का मजाक बनाते नजर आए। 
– कंटेस्टेंट सब्यसाची सिद्दिकी ने इस ढिंचैक के पूजा के भड़कने वाले एटीट्यूड को लेकर कहा कि यहां गुस्सा दिखाने से पहले वे अपने जुएं साफ करके आएं। वहीं अर्शी खान और हितेन सहित बाकी घरवाले भी जुओं को लेकर उनपर कमेंट करते दिखे।

‘बिग बॉस’ के लिए ढिंचैक पूजा ने बनाया वायरल सॉन्ग

– पूजा को कालकोठरी में डालने के बाद ‘बिग बॉस’ ने उन्हें सभी कंटेस्टेंट्स को लेकर एक वायरल सॉन्ग तैयार करने लिए कहा है। 
– इसके लिए पूजा कंटेस्टेंट आकाश ददलानी और अर्शी खान की मदद ले सकती हैं। 
– ऐसे में कालकोठरी में बैठकर पूजा ने एक नया रैप तैयार किया है जिसे शुक्रवार को वे घर में सबके सामने प्रजेंट करेंगी।

इसे भी पढ़ें:- कुछ इस अंदाज़ में गेटवे ऑफ़ इंडिया में दिखे शाहरुख़ और सुहाना, साथ में ये बेस्ट फ्रेंड भी थी मौजूद

कटघरे में आईं हिना खान, ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स ने पूछे सवाल

– लग्जरी टास्क के बाद जल्द घर का नया कैप्टन बनने वाला है ऐसे में ‘बिग बॉस’ ने एक टास्क कराया। जिसमें पुरानी कैप्टन हिना खान से घरवालों ने अपने कई सवाल पूछे। 
– इस टास्क में का नाम सपना की अदालत रखा गया और वे जज बनीं। 
– कटघरे में खड़ी हिना पर आकाश ने झूठ बोलने, पुनीष ने बदतमीजी करने और सपना ने सिर्फ अपने बारे में सोचने जैसे कई आरोप लगाए। जिसके हिना ने जवाब दिए।

‘फ्राइडे का फैसला’ में होगी प्रियंक की वापसी

– ‘बिग बॉस’ में फ्राइडे का फैसला एपिसोड में प्रियंक शर्मा की वाइल्ड कार्ड वापसी को सकती है। 
– अपकमिंग प्रोमो में प्रियंक को घर के अंदर आते दिखाया गया था। हालांकि वे गेस्ट के तौर पर आए हैं या कंटेस्टेंट बनकर इसका खुलासा शुक्रवार को सलमान खान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button