तुषार को छोड़कर गोलमाल की पूरी टीम ने किया ‘करीना’ को Miss, जाने ये है खास वजह

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर गोलमाल सीरिज़ की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन बॉक्सअॉफिस पर कमाल कर रही है। गोलमाल अगेन के बाद क्या होगा? अगर यह सवाल आपको जहन में आ रहा है तो इसका जवाब अजय देवगन के पास है। तुषार को छोड़कर गोलमाल की पूरी टीम ने किया 'करीना' को Miss, जाने ये है खास वजह

जी हां, गोलमाल सीरिज के चौथे भाग गोलमाल अगेन के बाद पांचवा भाग भी आएगा। खास बात यह होगी कि इसमें करीना कपूर खान होंगी। दरअसल, अजय देवगन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, शायद करीना फिल्म के अगले भाग में वापस आ जाएं। फिल्म को लेकर बातचीत में निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा कि करीना के साथ वह जरूर काम करेंगे लेकिन गोलमाल में करीना की वापसी को फिल्म की कहानी के बाद तय किया जाएगा। अजय देवगन ने कहा, करीना कपूर जैसी शानदार कोस्टार को मैंने मिस किया। उनकी जैसे को-स्टार को सिर्फ मैंने ही नहीं बल्कि बाकी लोगों ने भी मिस किया होगा।

अब जब फिल्म में करीना को मिस करने की बात होती है तो ‘गोलमाल अगेन’ की कहानी ऐसी है, जिसमें तब्बू जो मेरी अच्छी दोस्त हैं और परिणीति जो अच्छी कलाकार हैं वह बिल्कुल फिट बैठी हैं। अब जब ‘गोलमाल’ का अगला भाग बनाया जाएगा तो शायद करीना वापस आ जाएंगी।’ वहीं तुषार कपूर कहते हैं, ‘मैंने करीना को बिल्कुल भी मिस नहीं किया क्योंकि मैं उनसे लगभग रोज मिलता हूं। मेरा बेटा लक्ष्य और करीना का बेटा तैमूर एक साथ खेलते हैं। करीना को इस फिल्म में इसलिए मिस नहीं किया क्योंकि इस बार फिल्म की कहानी एकदम अलग है। परिणीति चोपड़ा और तब्बू अलग तरह की भूमिकाएं निभा रही हैं। इसलिए ऐसा कोई सिचुएशन नहीं आई जहां मैंने करीना को मिस किया।

यह भी पढ़ें: इस क्रिकेटर के साथ 4 साल में एक बाद एक घटी ये अनचाही घटना, बदल गयी पूरी जिन्दगी

रोहित शेट्टी ने पांचवे भाग और करीना को लेकर कहा कि, अभी फिलहाल मुझे ‘गोलमाल’ के पांचवे भाग की कहानी नहीं पता है। इसलिए बता नहीं सकता कि करीना अगली ‘गोलमाल’ में होगीं या नहीं। पर मेरा करीना के साथ इतना लंबा एसोसिएशन रहा है तो वह मेरी किसी न किसी फिल्म में जरूर रहेंगी।’ 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button