समुद्र में होने वाले हादसों में अब नहीं होगी किसी भी नेवी अफसर की मौत, भारत ने किया यह समझौता

अब समुद्र में होने वाले हादसों में किसी नेवी का अफसर को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी. क्योंकि भारत ने स्कॉटलैंड से दुनिया की सबसे अत्याधुनिक सबमरिन खरीद रहा है और अब इस सबमरिन को चलाने की ट्रेनिंगस्कॉटलैंड भारतीय नौसेना के 24 अधिकारियों और नाविकों को दे रहा है. इस तकनीक का इस्तेमाल पानी के अंदर फंसे नाविकों को बचाने के लिए किया जाता है.

पिछले साल केन्द्र सरकार ने ब्रिटिश कंपनी के साथ 1900 करोड़ रुपये का समझौता किया था. इस समझौते के तहत कंपनी ने भारत को दो सबमरिन रेसक्यू सिस्टम सप्लाई करने थे और नेवी अधिकारियों को ट्रेनिंग भी देनी थी. इसी समझौते के तहत ब्रिटिश कंपनी ने नेवी अधिकारियों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. वहीं स्कॉटलैंड अगले साल भारत को ये तकनीक सप्लाई करेगा. इस सबमरिन रेस्क्यू किट के साथ मिलने वाली दो डीप सर्च और रेस्क्यू ​व्हीकल (डीएसआरवी) या ​मिनी सबमरीन भारत नेवी के मुंबई और विशाखापटनम बेस पर मौजूद हैं.

इसे भी पढ़े: उत्तरी अफगानिस्तान के एक प्रांत में तालिबान व आईएस आतंकवादियों के बीच झड़प, 23 मरे

अभी तक अगर समुद्र के भीतर किसी सब​मरिन के साथ कोई दुर्घटना होती थी तो भारत की मदद अमेरिका करता था. क्योंकि भारत और अमेरिका ने 1997 में एक करार किया था जिसके तहत ऐसे हादसों से निपटने के लिए अमेरिका ने मदद का भरोसा दिया था. पर यूएस नेवी के अपने साजो सामान के साथ यहां पहुंचने तक काफी समय लगता था और इससे जिंदगी भी दाव पर लगी रही थी. लेकिन इस समझौते के बाद भारतीय नेवी खुद समुद्र के अंदर होने वाले किसी भी दुर्घटना से निपटने में खुद सक्षम होगी.

भारत जिस यूके सबमरीन को खरीद रहा है उसे बनाने वाली कंपनी के जेम्स फिशर ने कहा है कि ये एक आधुनिक तकनीक है जिसकी मदद से जल्द से जल्द बचाव कार्य शुरू किया जा सकता है और होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है. ये दोनों रेस्क्यू सबमरिन पानी के भीतर 650 मीटर तक जा सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button