उत्तरी अफगानिस्तान के एक प्रांत में तालिबान व आईएस आतंकवादियों के बीच झड़प, 23 मरे
उत्तरी अफगानिस्तान के एक प्रांत में प्रतिद्वंद्वी आतंकी समूहों तालिबान और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के बीच चल रहे संघर्ष में कम से कम 23 आतंकवादी मारे गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी जवजान प्रांत स्थित क्यूश तेपा जिले के गवर्नर अमीनुल्लाह ने बताया कि जिले में अभी भी संघर्ष जारी है.
इसे भी पढ़े: अब भारत को पछाड़कर चीन ने ऐसे हासिल किया टेस्ला का प्लांट
अधिकारियों के मुताबिक, यह संघर्ष तब शुरू हुआ जब सोमवार शाम को तालिबान लड़ाकों ने जिले के कुछ गांवों के घरों में आईएस आतंकवादियों की तलाश शुरू की. अमीनुल्लाह ने बताया कि आईएस के प्रति वफादार 13 आतंकियों और 10 तालिबान आतंकियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल भी हो गए. इस बारे में न तो तालिबान ने और न ही आईएस ने कोई टिप्पणी की है.