पत्नी के प्रेमी की धमकियों से परेशान युवक ने की खुदकशी

जहांगीरपुरी इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक पता चला है कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध सम्बन्ध था और पत्नी का प्रेमी उसे बार-बार फ़ोन करके महिला से शारीरिक संबंध न बनाने की धमकी देता था. इसलिए तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली.
परिजनों का आरोप है कि इस बात कि शिकायत पुलिस से कि थी लेकिन पुलिस ने इसको गंभीरता से नहीं लिया. अगर पुलिस इसे गंभीरता से लेती तो आज वह जिंदा होता. पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से फिलहाल कोई स्यूसाइड नोट नहीं मिला है.
मामला पूरा मामला नार्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी का है. जहां बी ब्लॉक में रहने वाले 25 वर्षीय जसबीर सिंह ने मंगलवा की सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजनों का आरोप है कि जसवीर को उसकी पत्नी के प्रेमी धमकी दे रहे थे. इस धमकी से जसवीर इतना डर गया कि उसने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़े: गुरुद्वारे से लौट रहे परिवार की कार पर बदमाशों ने की फायरिंग, महिला की हुई मौत
परिजनों के मुताबिक जसबीर की पत्नी परमजीत कौर पहले से शादी शुदा थी. यह बात भी जसबीर को शादी के बाद पता चली. जब उसे धमकियां मिल रही थी. तब उसने पुलिस को भी मामले की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.