‘रेस 3’ के लिए सलमान खान की ने रखी ये 3 शर्तें, बॉबी देओल की भी खुल सकती किस्मत

‘टाइगर जिंदा है’ के बाद फ्लोर पर आने वाली फिल्म ‘रेस 3’ के लिए सलमान खान ने अभी से निर्माता-निर्देशक के सामने कुछ शर्तें रख दी हैं। इसी फिल्म से बॉबी देओल की किस्मत भी खुलने वाली है।'रेस 3' के लिए सलमान खान की ने रखी ये 3 शर्तें, बॉबी देओल की भी खुल सकती किस्मत

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनने वाली बड़े बजट की फिल्म ‘रेस 3’ ईद 2018 को रिलीज होगी। फिल्म का पहला शेड्यूल अब शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि अब तक फिल्म में सलमान, जैकलीन फर्नांडीज और बॉबी देओल के नाम फाइनल हैं।

बॉबी देओल के पास पिछले काफी समय से बड़ी फिल्म का ऑफर नहीं है। इस वजह से सन्नी देओल भी काफी परेशान थे। उन्होंने बॉबी को लेकर आगामी प्रोजेक्ट पर विचार करने की बात कही थी।

खबरों की मानें तो सलमान खान अब हर फिल्म से पहले ऐसी खास शर्तें रखते हैं, जिसे सलमान कभी नहीं तोड़ते।

सलमान ने जो शर्तें फिल्म ‘रेस 3’ के निर्माता-निर्देशक के सामने रखी हैं, उनमें सलमान ने स्पष्ट किया है कि वे कभी विलेन नहीं बनेंगे। एक्ट्रेस के साथ इंटीमेट सीन नहीं देंगे। उनके साथ एक्ट्रेस को बहुत ज्यादा कम कपड़ों में नहीं दिखाया जाएगा। फैमिली ऑडियंस को देखते हुए ही फिल्म में हॉट सीन प्लान क‌िए जाएं।

इससे पहले रेस सीरीज की दोनों फिल्मों में अनिल कपूर के किरदार में थोड़ा बहुत ह्यूमर लाने की कोशिश की गई थी, अब जबकि रेस 3 में अनिल नहीं है तो ऐसे में सलमान ने निर्देशक से कहा है कि फिल्म में ह्यूमर का इनपुट जरूर होना चाहिए। सलमान की सलाह से स्क्रिप्ट में थोड़ा बदलाव भी लाया जा रहा है। फिल्म में कुछ ह्यूमर पार्ट्स जोड़े गये हैं।

रेस और रेस 2 फिल्म में कई हॉट सीन्स थे। सलमान ने साफ साफ कह दिया है कि उनकी फिल्म में कोई हॉट सीन नहीं होंगे। फिल्म के लिए सीन लिखा गया था जहां सलमान खान के किरदार को ड्रग्स की डील करते दिखाया गया था।

ये भी पढ़े: सरकार का बड़ा ऐलान, गाय-भैंस, कुत्ता, बिल्ली पालने वालों को देना होगा टैक्स

बहरहाल, अब वह सीन स्क्रिप्ट से काट दिया गया है। सलमान का मानना है कि उनके ज्यादातर फैंस बच्चे और युवा हैं। लिहाजा, वह ड्रग्स जैसी चीजों को दिखाकर गलत उदाहरण नहीं पेश करना चाहते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button