31 अक्टूबर को शाओमी-Moto को मिलेगी टक्कर, नोकिया लॉन्च कर सकता है ये बेहतरीन स्मार्टफोन
HMD ग्लोबल भारत में नोकिया के 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। 31 अक्टूबर को गुरुग्राम में होने वाली इवेंट में नोकिया 7 और बजट फोन नोकिया 2 लॉन्च हो सकते हैं। बता दें कि एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में चीन में नोकिया 7 को पेश किया है जिसमें नोकिया 8 वाले बोथीज फीचर है और कीमत नोकिया 8 से आधी है। Nokia 7 का 4 जीबी और 6 जीबी रैम वाले वेरियंट चीन में लॉन्च हुआ है जिसकी शुरुआती कीमत 2,499 चीनी युआन यानी करीब 25,000 रुपये होगी।
सबसे पहले नोकिया 7 की बात करें तो इस फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम/64 स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज, डुअल सिम सपोर्ट, एड्रॉयड नूगट 7.1.1 और 3000mAh की बैटरी है। इसमें में भी नोकिया 8 की तरह बोथीज कैमरा है यानी फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो शूट किया जा सकता है या वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
लिस्टिंग के मुताबिक नोकिया 2 में 4000mAh की बैटरी होगी जो कि फोन की सबसे बड़ी खासियत भी होगी। साथ भी फोन डुअल सिम सपोर्ट होगा और यह ब्लैक एंड व्हाइट कलर वेरियंट में बाजार में आएगा। कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, और 8 जीबी व 16 जीबी स्टोरेज में आएगा। इस फोन नोकिया लुमिया 620 जैसा ही होगा।