अभी-अभी: टेरर फंडिंग मामला में हुई बड़ी कार्रवाई, सलाहुद्दीन के बेटे युसुफ को किया गिरफ्तार
एनआईए (राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी) ने इन दिनों टेरर फंडिंग मामले में अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में एक बार फिर से टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। इस बार एनआईए ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के फाउंडर सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बेटे का नाम शाहिद युसुफ है।
ये भी पढ़े: प्रधान के बेटे ने शौच के लिए गई 9 साल की बच्ची के साथ किया रेप
पेशे से सैयद सलाहुद्दीन का लड़का शाहिद युसुफ जम्मू कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में जूनियर इंजिनियर के तौर पर कार्यरत है। शाहिद युसुफ को नई दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी साल 2011 के एक मामले में की गई है। शाहिद युसुफ की गिरफ्तारी टेरर फंडिंग के 2011 के मामले में की गई है। टेरर फंडिंग मामले में जांच कर रही एनआईए के पास जानकारी आई थी कि शाहिद युसुफ कई दिनों से विदेश से पैसों की मांग कर रहा था। एनआईए को जानकारी मिली है कि शाहिद युसुफ सऊदी अरब में एजाज अहमद भट्ट से पैसे की मांग कर रहा था। एजाज के बारे में जानकारी है कि वह हिज्बुल मुजाहिद्दीन में है। फिलहाल अब एनआईए युसुफ को जल्द ही कोर्ट में पेश करने वाली है।