हिंदी बोलना पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी को पड़ा मंहगा, ऐसे सरेआम की जा रही बेइज्जती

हिंदी बोलना पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी को मंहगा पड़ गया। पाकिस्तान के न्यूज चैनलों पर इन दिनों इस मुद्दे पर खासी चर्चा हो रही है। पाकिस्तान मीडिया द्वारा हिंदी को हिंदुओं से जोड़ा जा रहा है। और सरेआम पूर्व राजदूत की बेइज्जती की जा रही है।
दरअसल भारत-अमेरिका संबंधों पर बोलते हुए हुसैन हक्कानी ने प्रेसिडेंट के लिए राष्ट्रपति और प्राइम मिनिस्टर के लिए प्रधानमंत्री शब्द का प्रयोग कर लिया। इसी बात पर पाकिस्तानी एंकर आमिर लियाकत नाराज हो गए और उन्होंने यहां तक कह दिया कि हक्कानी पिछले जन्म में हिंदू रहे होंगे।
आमिर ने कहा, ‘ऐसे लोगों को देखकर हिन्दुओं के पिछले जन्म के विश्वास पर यकीन हो जाता है। यह आदमी पिछले जन्म में किसी लक्ष्मी के घर पैदा हुआ होग।’ उन्होंने कहा इस दफा यह किसी मुस्लमान क घर पैदा तो हा गया, लेकिन इनका अंदाज लक्ष्मी और राकेश के घर पैदा होने वाले बच्चे जैसा ही है।
इसे भी पढ़ें: जब बेटी को दूसरे धर्म में शादी करने की दी इजाजत, मस्जिद कमेटी ने पूरे परिवार का किया बहिष्कार
पाकिस्तानी एंकर आमिर अपने बयान में ना सिर्फ हिन्दुओं का अपमान करते नजर आ रहे हैं, बल्कि भाषाओं को भी धर्म की लकीर पर बांटने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि हुसैन हक्कानी 2002 से अमेरिका में रह रहे हैं। वो अमेरिका भारत संबंध और अमेरिका पाकिस्तान संबंध पर भी काम करते रहे हैं।