आज प्रदेश भर के 3 लाख वकील 16 अक्टूबर को हुए लाठीचार्ज विरोध के प्रोटेस्ट में होंगे शामिल

लखनऊ. प्रदेश के करीब 3 लाख वकील आज योगी सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे। इसके तहत प्रत्येक जिले की बार एसोसिएशन अपने जिला मुख्यालयों पर योगी सरकार को ज्ञापन सौंपेगी। बता दें, बीते 16 अक्टूबर को मेरठ में एक कार्यक्रम में वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट की बेंच की मांग कर रहे वकीलों पर कथित रूप से पुलिस ने लाठि‍यां भांजी थी। बार कौंसिल ने पुलिस के इस लाठीचार्ज की निंदा की थी। 

आज प्रदेश भर के 3 लाख वकील 16 अक्टूबर को हुए लाठीचार्ज विरोध के प्रोटेस्ट में होंगे शामिल

आगे पढ़िए क्या है पूरा मामला…

-इस संबध में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की तीन सदस्यीय स्पेशल कमेटी के दो सदस्यों ने प्रदेश के प्रत्येक जिलों में स्थित तमाम जिला बार एसोसिएशन ने रविवार को ही लेटर लिखा था।

-स्पेशल कमेटी के सदस्य प्रवीन कुमार सिंह ने बताया, मौजूदा समय में बार कौंसिल विघटित चल रही है। इसलिए एडवोकेट एक्ट के तहत दी गई व्यवस्था के मुताबिक एक तीन सदस्यीय स्पेशल कमेटी बना दी गई है, जोकि बार कौंसिल का कामकाज देख रही है। इसका चेयरमैन महाधिवक्ता हैं और दो स्पेशल सदस्य के रूप में वह स्वयं और एक अन्य सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी हैं।

-उन्होंने बताया, महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह से कई बार कमेटी की बैठक करने के लिए अनुरोध किया गया, लेक‍िन वह समय की कमी के कारण उपलब्ध नहीं हो सके। इसल‍िए सदस्यों ने बैठक कर निर्णय लिया कि मेरठ के वकीलों के ऊपर हुए बर्बर पुलिसिया अत्याचार का बार कौंसिल जमकर विरोध करेगी।

इसे भी देखें:- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ एयरफोर्स का टचडाउन, दिखी ये बड़ी बातें

ये है पूरा मामला

-बात दें, पश्चिम बंगाल के गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी 16 अक्टूबर को मेरठ एक कार्यक्रम में गए हुए थे। यहां वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट की बेंच की मांग कर रहे वकीलों ने उनका विरोध किया, जिसके बाद उन पर कथित रूप से पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां भांजी।

-स्पेशल कमेटी के सदस्य प्रवीन कुमार सि‍ह ने बताया, लाठीचार्ज में कई वकीलों को गंभीर चोटें आईं। यहां तक कि बुजुर्ग वकीलों को भी नहीं बख्शा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button