41 साल बाद न्यूजीलैंड भारत में रच सकता है ये बड़ा इतिहास

न्यूजीलैंड टीम जब बुधवार को पुणे में भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए मैदान में उतरेगी तो उसके पास इतिहास रचने का मौका होगा। कीवी टीम पिछले 41 सालों में जो नहीं कर पाई, उसके पास वह करिश्मा इस बार करने का सुनहरा मौका रहेगा।न्यूजीलैंड

केन विलियम्सन की न्यूजीलैंड टीम इस वक्त भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और उसके पास अगले दो मैचों में से एक मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका है। न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज खेले जाने का सिलसिला फरवरी 1976 में न्यूजीलैंड में हुई सीरीज के साथ शुरू हुआ था। इस दौरान न्यूजीलैंड टीम भारत में अभी तक पांच वनडे सीरीज खेल चुकी है और हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा है।

न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में 1988-89 में सीरीज खेली थी और उस वक्त चार मैचों की सीरीज में भारत ने मेहमान टीम का सफाया किया था। इसके बाद अगले चार प्रयासों में भी यह मेहमान टीम भारत में सीरीज नहीं जीत पाई। वैसे वो दो बार इसके करीब पहुंचे थे जब 1995-96 और 2016-17 में भारत ने सीरीज 3-2 के अंतर से अपने नाम की थी। इस तरह देखा जाए तो बिना किसी सितारा खिलाड़ी वाली यह टीम भारत को उसी के घर में चुनौती देने में कामयाब रही है।

वर्तमान सीरीज में न्यूजीलैंड ने रविवार को मुंबई में पहले वनडे में भारत को 6 विकेट से हराया। ट्रेंट बोल्ट की दमदार गेंदबाजी (4 विकेट) के बाद टॉम लाथम (103 नाबाद) और रॉस टेलर (95) के बीच हुई चौथे विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड दोहरी शतकीय भागीदारी (200) की मदद से न्यूजीलैंड ने पहला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 200वें वनडे में रिकॉर्ड 31वां शतक लगाया था, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।

अब कीवी खिलाड़ी अगले दो मैचों में से एक मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। उनके पास खोने को कुछ नहीं है, लेकिन यदि उन्होंने एक भी मैच जीत लिया तो इतिहास रचा जाएगा इसके चलते मेहमान खिलाड़ी अपना सर्वस्व दांव पर लगाएंगे और विराट कोहली की टीम इंडिया के लिए अपने सीरीज जीत के क्रम को बनाए रखना आसान नहीं होगा।

टीम इंडिया के लिए अगले दो मैच जीतना इसलिए भी जरूरी हो गया है क्योंकि उसके लिए सीरीज के साथ ही नंबर वन रैंकिंग भी दांव पर है। यदि भारत ने अगले दोनों मैच जीते तो सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा साथ ही वह पुन: आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन बन जाएगा। द. अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर भारत को शीर्ष स्थान से अपदस्थ किया था।

टीम इंडिया ने यदि मुंबई मैच जीता होता तो वह शीर्ष पर पहुंच सकती थी जो नहीं हो सका। इसलिए अब उसे पुन: नंबर वन बनने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे। इस तरह अब दोनों टीमों का अगले दोनों मैचों में बहुत कुछ दां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button