सरकार का बड़ा ऐलान, अब गर्लफ्रेंड छोड़िये अपनी वाइफ को भी नहीं घूमाना सकेगे बाइक पर…
आपने तुगलकी फरमान का नाम तो सुना ही होगा जब एक मुग़ल शासक हुआ करता था तो वो अपनी मर्जी के मुताबिक़ कोई भी फरमान सुना देता था और पब्लिक उसे भुगतती रहा करती थी चाहे वो कितना ही गलत फरमान क्यों न हो आखिर राजा तो राजा होता है लेकिन अब राजाओ के फरमान बदलकर अदालतों और सरकारों के हाथो में आ गये है जो देश को चला रहे है और बड़े ही धाकड़ तरीके से चला रहे है और इनके बनाये हुए ट्राफिक रूल्स से ही सारी पब्लिक सड़क पर चलती है।
सड़क पर चलने को या गाडी चलाने को लेकर भी कई नियम आते रहते है और नियमो में बदलाव भी खूब होते रहते है ये बात भी हम जानते है तो ऐसे में कर्नाटक के लोगो के लिए ऐसा ही एक फरमान आया है जिसने उनके तोते उड़ा दिए है इस फरमान में अपनी बाइक के पीछे किसी को भी बिठाने से मनाही लग गयी है हालाँकि अभी तक ये फैसला अमल में नही आया है लेकिन कर्नाटक सरकार इस पर पूरी कमर कसकर के तैयारी जरुर कर रही है।
इसे भी पढ़े: जब ब्राजील में पुल से 245 लोगों ने एक साथ लगाई छलांग, तो कायम हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड…देखें विडियो!
रिपोर्ट की माने तो सौ सीसी इंजन वाले बाइक्स पर दो दो यात्री सवार होने से दुर्घटनाये बढ़ती है ऐसे में इन इंजन वाले बाइक्स पर दो सवारियो के बैठने पर रोक लगाई जा सकती है वही बाइक्स बनाने वाली कम्पनियों को भी ये सुनिश्चित करने के लिए कहा जा सकता है कि वो इस इंजन की श्रेणी वाली मोटर साईंकिल पर एक व्यक्ति को बिठाने की ही व्यवस्था रखे हालाँकि अभी तक इसे लेकर के सरकार की तरफ से तो कोई भी पुष्टि नही आयी है लेकिन संभावनाए तो यही बताई जा रही है कि जल्द ही ऐसा हो सकता है।
कर्नाटक में टू व्हीलर्स से जुडी कई घटनाएं सामने आने के बाद हाई कोर्ट ने सरकार से स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा था कि इस सम्बन्ध में क्या किया जा रहा है तो सरकार अब दबाव में आकर के इस तरह के फैसले उठा रही है।