पाक वित्त मंत्री इशाक डार पनामा मामले को लेकर कोर्ट में हुए पेश

पाकिस्तान के वित्त मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी इशाक डार आज सातवीं बार मशहूर पनामा केस मामले में भ्रष्टाचार-रोधक कोर्ट में पेश हुए। डॉन के हवाले से, आज की सुनवाई में एनएबी (नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो) ने मंत्री के खिलाफ दो नए गवाह पेश किये। बता दें कि, 28 जुलाई को पनामा मामले में सुप्रीम कोर्ट में आए फैसले के बाद एनएबी ने इस मामले में 8 सितंबर को 67 वर्षीय डार के खिलाफ केस दर्ज किया था। फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को अयोग्य घोषित करते हुए उनके और उनके बेटे, बेटियों और दामाद के खिलाफ भ्रष्टाचार के केस दर्ज करने के आदेश दिए।
डॉन के अनुसार, पहले गवाह अब्दुल रहमान गोंडाल जो एक निजी बैंक की एक शाखा के प्रबंधक हैं, ने अपना बयान दर्ज करा दिया है और अब डार के वकील ख्वाजा हरिस इसकी जांच करेंगे। गोंडाल ने बैंक में डार के खाते का ब्योरा दिया। उन्होंने अदालत को बताया कि एनएबी ने 16 अगस्त को संबंधित दस्तावेजों के साथ डार को पेश होने को कहा था। गोंडाल ने यह भी कहा कि उन्होंने 25 मार्च 2005 से 16 अगस्त 2017 तक के डार के बैंक के लेनदेन के ब्योरे को एनएबी को सौंपा था।
इसे भी पढ़े: अमेरिकी रक्षामंत्री रेक्स टिलरसन ने भारत आने से पहले पाक को दी चेतावनी, कहा- आतंक पर जल्द एक्शन लो वरना…
दूसरे गवाह के रुप में एक निजी बैंक में ऑपरेशन मैनेजर मसूद गनी भी अपनी गवाही पेश करेंगे। मंत्री के देश छोड़ कर चले जाने के बाद अदालत ने बुधवार को मामले की सुनवाई 23 अक्टूबर तक स्थगित कर दी थी। मामले की पूर्व सुनवाई में, हरिस ने अल-बारका इस्लामिक बैंक के सहायक उपाध्यक्ष तारिक जावेद के रुप में तीसरे गवाह से पूछताछ की। 19 अक्टूबर को भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने लंदन में एवेनफील्ड संपत्ति भ्रष्टाचार के मामले में शरीफ, उनकी बेटी और दामाद को दोषी ठहराया था।