अब ट्रेन में यात्रियों का टिकट कन्फर्म न होने पर मिलेगी, फ्लाइट में मिलेगी सीट!

राजधानी एक्सप्रेस के AC-I या AC-II क्लास में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. अगर आपका ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है तो आपको इसके बदले हवाई यात्रा का ऑप्शन मिल सकता है. लेकिन हवाई टिकट पाने की शर्त यह है कि आपको ट्रेन टिकट और एयर टिकट के दाम के बीच जो अंतर होगा, उतना पैसा चुकाना होगा.
इसे भी पढ़े: जब एक वकील ने वसुंधरा राजे के विवादित अध्यक्ष को दी बड़ी चुनौती…जानें पूरा मामला!
एयर इंडिया के चेयरमैन रह चुके अश्विनी लोहानी ने पिछले साल गर्मियों में यह प्रस्ताव रेलवे को दिया था, लेकिन उस वक्त रेलवे ने इसे लेकर कोई पॉजिटिव जवाब नहीं दिया था. अब अश्विनी खुद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन हैं तो खबरों के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि अगर एयर इंडिया की तरफ से अब ऐसा प्रस्ताव आता है तो वह इसे मंजूरी दे देंगे.